पटौदी हेलीमंडी तथा गांवों को नगर परिषद बनाने की तैयारी
पटौदी क्षेत्र के विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने मंगलवार को पटौदी को नगर परिषद बनाने का मामला उठाया। जरावता द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में स्थानीय नि ...और पढ़ें

संस, पटौदी: पटौदी क्षेत्र के विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने मंगलवार को पटौदी को नगर परिषद बनाने का मामला उठाया। जरावता द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में स्थानीय निकाय तथा गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि उपायुक्त गुरुग्राम ने प्रस्ताव भेजा है, जिस पर विचार चल रहा है। प्रस्ताव में पटौदी, हेलीमंडी तथा छह गांवों नरहेड़ा, जनौला, रामपुर, मिलकपुर, मिर्जापुर तथा छावन को मिलाकर नगर परिषद बनाने का प्रस्ताव भेजा है।
विधायक ने हेलीमंडी नगरपालिका से हेली शब्द हटाने को लेकर भी सदन में अपनी बात रखी। उन्होंने कहा क्षेत्र के हेली शब्द हटाने को लेकर कई बार आंदोलन कर चुके हैं। ऐसे में नई प्रस्तावित नगर परिषद का नाम पटौदी मंडी रख दिया जाए। इस पर मंत्री ने कहा कि यदि नगर पालिका इस बारे में प्रस्ताव पास करती है तो सरकार इस पर विचार करेगी।
इससे पूर्व सोमवार को जरावता ने बिलासपुर चौक, राठीवास मोड़ पर फ्लाईओवर, मानेसर में एलिवेटेड फ्लाईओवर तथा पचगांव चौक पर फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग उठाई। इसके जवाब में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पटौदी तथा बावल में एनएचआइएम ने चार पुल बनाने हैं। विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने उनसे अपील की कि राठीवास मोड़ पर फुटओवर ब्रिज की जगह फ्लाईओवर बनाया जाए। इधर पचगांव चौक पर फुट ओवर ब्रिज की जरूरत है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।