दिल्ली- रेवाड़ी के बीच चलने वाले पैसेंजर ट्रेन हिसार तक चलेगी
दिल्ली- रेवाड़ी के बीच चलने वाली 54309/10 पैसेंजर ट्रेन एक जुलाई से हिसार तक चलेगी। इसके यह गाड़ी वाया भिवानी की बजाय वाया सादलपुर होकर चलेगी।
संवाद सहयोगी, पटौदी: दिल्ली- रेवाड़ी के बीच चलने वाली 54309/10 पैसेंजर ट्रेन एक जुलाई से हिसार तक चलेगी। इसके यह गाड़ी वाया भिवानी की बजाय वाया सादलपुर होकर चलेगी। बता दें कि करीब दस साल पहले एक छोटी लाइन (मीटर गेज) को बड़ी लाइन (ब्राड गेज) में बदलने से पूर्व दिल्ली- रेवाड़ी- भिवानी- हिसार के बीच हरियाणा एक्सप्रेस के नाम से एक ट्रेन चलती थी। परंतु गेज कन्वर्जन के बाद इस गाड़ी को बंद कर दिया गया था। इससे दिल्ली एवं रेवाड़ी के बीच के स्टेशनों से हिसार की कोई सीधी रेलागाड़ी नहीं रही थी।
दैनिक रेल यात्री दैनिक रेलयात्री समन्वय समिति रेवाड़ी-दिल्ली सेक्शन के माध्यम से कई सालों से इस ट्रेन को चलाने की मांग कर रहे थे। अब रेलवे ने 54309/10 पैसेंजर को एक जुलाई से हिसार तक चलाने का निर्णय लिया है इससे इस गाड़ी का यहां के यात्रियों को पूरा लाभ तो नहीं मिलेगा परंतु उन्हें हिसार की एक गाड़ी भी मिल जाएगी। हालांकि इससे रेवाड़ी से हिसार की दूरी 70 किलोमीटर और लंबी हो जाएगी। इस गाड़ी को दिल्ली से मुंडलिया तक के समय में कोई बदलाव नहीं होगा। ट्रेन रेवाड़ी से सुबह 8.10 दोपहर दो बजे हिसार पहुंचेगी। वहां से शाम पौने चार बजे वापस चलकर रात को 9.25 रेवाड़ी पहुंचेगी।
इससे दिल्ली- गुरुग्राम के बीच के स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा। इधर दैनिक रेलयात्री समन्वय समिति रेवाड़ी-दिल्ली सेक्शन के अध्यक्ष पीएल वर्मा ने इस ट्रेन को हिसार तक बढ़ाने का स्वागत किया है। उन्होंने मांग की है कि पहले चलने वाली हरियाणा एक्सप्रेस के रूट पर भी एक गाड़ी चलाए ताकि उस रूट के स्टेशनों से सफर करने वालों को लाभ मिले।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।