Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीआरपीएफ कैंप सहित कई जगह पर हुए कार्यक्रम

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 21 Jun 2021 07:33 PM (IST)

    अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग के लिए सरकारी संस्थाओं से लेकर निजी संस्थाओं और आम जनता में बेहद उत्साह देखा गया। जगह-जगह योग कार्यक्रम आयोजित किए गए। सीआरपीएफ कैंप में बड़े स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

    Hero Image
    सीआरपीएफ कैंप सहित कई जगह पर हुए कार्यक्रम

    संवाद सहयोगी, बादशाहपुर: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग के लिए सरकारी संस्थाओं से लेकर निजी संस्थाओं और आम जनता में बेहद उत्साह देखा गया। जगह-जगह योग कार्यक्रम आयोजित किए गए। सीआरपीएफ कैंप में बड़े स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, वहीं भाजपा के युवा मोर्चा ने 15 स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन कर योग दिवस मनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कादरपुर स्थित सीआरपीएफ कैंप में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। सभी जवानों ने योग की भिन्न-भिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया। कोविड-19 के निर्देश को ध्यान में रखकर आनलाइन भी काफी जवानों ने भाग लिया। अधिकारियों और जवानों के लिए परेड ग्राउंड में योग समारोह रहा। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त महानिदेशक केएस भंडारी रहे। कार्यक्रम में समूह केंद्र के उप महानिरीक्षक सुनील जून मौजूद रहे। दूसरा कार्यक्रम महिला व अधिकारियों के परिवारों के लिए आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय कावा अध्यक्ष बबीता जून मुख्य अतिथि रहीं। भोंडसी सरकारी स्कूल: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भोंडसी के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय योग शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर सुंदर सिंह एवं विशिष्ट अतिथि जतन बीर, कर्नल सत्यप्रकाश, कर्नल संतपाल रहे। शिविर का आयोजन पतंजलि योग पीठ एवं आयुष मंत्रालय के योग शिक्षक जगदीश राघव और योग शिक्षिका लक्ष्मी की देखरेख में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य डा. श्याम राघव ने की। रामकिशन राघव, लोकेश राघव, सतीश राघव, यशवीर राघव, अवधेश राघव, राजेश राघव, महेश राघव का विशेष सहयोग रहा। झाड़सा की स्वामी धर्मशाला में हुआ आयोजन: झाड़सा की स्वामी धर्मशाला में ओबीसी मोर्चा के सदस्य द्वारा योग की विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया गया। भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष कृष्ण स्वामी व किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ठाकरान उपस्थित थे। भाजपा ओबीसी मोर्चा के नवीन मंडल अध्यक्ष दुष्यंत, योगाचार्य मुकेश स्वामी, प्रदीप, तरुण शर्मा, दयानंद, भोले शंकर, सागर तंवर, आशु सैनी, संदीप सैनी मनजीत सेन, गौरव, कुलदीप सैनी, प्रदीप सैनी व देवानंद आदि भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। नौरंगपुर व्यायामशाला : गांव नौरंगपुर की व्यायामशाला में भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान योग शिक्षक अशोक कुमार व नितिन ने ग्रामीणों को योग कराया। इस मौके पर आयुष विभाग से ऊषा मौजूद रही। योग कार्यक्रम में बीडीपीओ जयराम, प्रदीप सरपंच, दयाराम चेयरमैन, सुरेंद्र कोच, लोकेश, मुकेश, सुनील, सुंदर, पंचायती राज के जेई विजय यादव, ग्राम सचिव भगत सिंह आदि मौजूद रहे। कन्या विद्यालय, बादशाहपुर : राजकीय कन्या वरिष्ठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की इंचार्ज अनीता, प्राध्यापक धर्म सिंह, शारीरिक शिक्षक धनवीर समेत स्कूल के सभी अध्यापक व राजकीय प्राथमिक पाठशाला के अध्यापक स्कूल में आयोजित योग शिविर में शामिल रहे। डा. सुरुचि ने योग के महत्व के बारे में बताया कि इससे शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है। सेक्टर-51 : सेक्टर-51 में योग दिवस मनाया गया। आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष पदम साहू व उपाध्यक्ष रमन यादव और आरडब्ल्यूए के सदस्यों ने इसमें हिस्स लिया। आरडब्ल्यूए के पूर्व अध्यक्ष विक्रम यादव, प्रदीप यादव, नरेश कपूर, कैलाश यादव, सतपाल यादव, राहुल शर्मा भी शामिल रहे। भाजयुमो ने 15 स्थानों पर लगाया शिविर: भाजपा युवा मोर्चा ने 15 मंडलों में योग दिवस मनाया जिसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। भाजयुमो जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी ने बताया कि इन शिविरों में जिला महामंत्री नीरज यादव, सचिन देवतवाल, उपाध्यक्ष मनीष चौधरी, मनीष सैदपुर, दीपक यादव, विजय परमार, सोनू सैनी, हितेश भारद्वाज, प्रेम दहिया व जिला सचिव व मंडल प्रभारी अवधेश राघव ,अवनीश राघव, साहिल मनोचा, पवन यादव, लोकेश कटारिया, प्रवीण कौशिक, विकास देवतवाल व मंडल अध्यक्ष प्रीतम राघव, रवि यादव, भानु गुर्जर, विजय यादव, मनोज भाकर, वरदान मनचंदा, सचिन त्यागी, प्रवीण यादव, विक्रांत यादव, ललित गुर्जर, ललित गंडास, अमित पहलवान, श्याम त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता, मीडिया प्रभारी वैशाली तोमर, पवन यादव, हेमंत गुप्ता की विशेष भूमिका रही। सेक्टर-56 आरडब्ल्यूए ने किया कार्यक्रम: सेक्टर-56 आरडब्ल्यूए ने सामुदायिक भवन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया इस अवसर पर आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों व निवासियों ने योगासन किए। आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष हरीश यादव ने कहा कि योग को हर व्यक्ति को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक भवन कन्हैई में भाजपा युवा मोर्चा सरस्वती मंडल के अध्यक्ष विजय राव एवं उनकी पूरी टीम द्वारा योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।