Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अयोध्या में बनेगा एनएसजी का हब', NSG के स्थापना दिवस पर और क्या बोले अमित शाह?

    Updated: Tue, 14 Oct 2025 11:07 AM (IST)

    गुरुग्राम में आज एनएसजी का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे। वह कमांडो को संबोधित करेंगे और उनके शौर्य का प्रदर्शन देखेंगे। एनएसजी पत्रिका का विमोचन भी किया जाएगा। कमांडो आतंकवादी हमलों से निपटने और बंधकों को छुड़ाने का प्रदर्शन करेंगे। एनएसजी की स्थापना 1984 में हुई थी और इसने कई सफल ऑपरेशन किए हैं।  

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में एनएसजी का स्थापना दिवस समारोह आज मनाया जा रहा है। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में गृहमंत्री अमित शाह ने शिरकत की। अमित शाह कुछ देर पहले ही कार्यक्रम में पहुंचे हैं। वह इस कार्यक्रम में कमांडो का हौसला बढ़ाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अयोध्या में बनेगा एनएसजी का हबः अमित शाह

    गुरुग्राम में एनएसजी के स्थापना दिवस समारोह में गृह मंत्री ने कहा कि अयोध्या के साथ एनएसजी के देश में कुल छह हब हो जाएंगे।

    बताया गया कि सुबह 11 बजे से एनएसजी मानेसर परिसर के ग्राउंड में समारोह की शुरुआत की जाएगी। दोपहर 12 बजे के बाद अमित शाह संबोधित करेंगे। इस दौरान कमांडो अपने शौर्य का प्रदर्शन करेंगे। अमित शाह एनएसजी मैगजीन का विमोचन भी करेंगे।

    Gurugram (25)

    वहीं, समारोह के दौरान आतंकवादी हमलों का मुकाबला कैसे किया जाता है, विस्फोटकों को कैसे निष्क्रिय किया जाता है। आतंकवादियों के कब्जे से लोगों को कैसे मुक्त किया जाता है, मॉकड्रिल करने के साथ ही कमांडो इसकी जानकारी देंगे।

    एनएसजी की स्थापना 1984 के ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद की गई थी। स्थापना के बाद से लेकर अब तक एनएसजी ने कई ऑपरेशन सफलता पूर्वक अंजाम दिए हैं।