Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bobby Kataria Case: यूट्यूबर बॉबी कटारिया की बढ़ी मुश्किलें, अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

    Updated: Fri, 31 May 2024 03:30 PM (IST)

    मानव तस्करी के आरोपित यूट्यूबर बॉबी कटारिया (Bobby Kataria Case) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उन्हें अदालत ने 14 दिनों की 14 न्यायिक हिरासत में भेजा है। बता दें गुरुग्राम क्राइम ब्रांच सेक्टर 10 की टीम ने कटारिया को गिरफ्तार किया था। बॉबी केस की सुनवाई अब 14 जून को होगी। हालांकि पुलिस की तरफ से रिमांड नहीं मांगा गया था।

    Hero Image
    Bobby Kataria: यूट्यूबर बॉबी कटारिया को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। (YouTuber Bobby Kataria Case) देश के युवाओं को नौकरी के नाम पर दूसरे देश भेजकर उनसे धोखाधड़ी करने और मानव तस्करी के आरोपित बाबी कटारिया को जिला अदालत ने 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस की तरफ से रिमांड नहीं मांगा गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इस मामले में 14 जून को सुनवाई होगी। मामले की सुनवाई ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास मंदीप सिंह की अदालत में हुई। दोपहर करीब दो बजे अपराध शाखा सेक्टर-10 टीम ने आरोपित को अदालत में पेश किया था।

    फतेहपुर निवासी अरुण कुमार की शिकायत पर बजघेड़ा थाने पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था। पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनसे करीब ढाई लाख रुपये लेकर लाहोस भेज दिया था। वहां से उन्हें नावतुई ले जाया गया।

    वहां पर उनसे मारपीट कर उनका पासपोर्ट छीन लिए गए और जबरन अमेरिकियों के साथ साइबर फ्राड करने के लिए मजबूर किया जा गया था। वहां से भागकर उन्होंने भारतीय दूतावास से संपर्क किया और भारत आए।