Gurugram Murder: फिर ट्रॉली बैग में मिली महिला की लाश, ठिकाने लगाकर हत्यारे फरार; इलाके में फैली सनसनी
गुरुग्राम के सुशांत लोक इलाके में फरीदाबाद रोड पर एक ट्रॉली बैग में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। आशंका है कि महिला की हत्या करके शव को बैग में छिपाकर फेंका गया है। पुलिस ने हत्या और शव छिपाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतका की पहचान बताने वाले को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की गई है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सुशांत लोक थाना क्षेत्र में शनिवार शाम फरीदाबाद रोड पर ट्रॉली बैग से महिला का शव बरामद किया गया। आशंका है कि मारपीट के बाद महिला की गला दबाकर हत्या कर शव को ट्रॉली बैग में डाला गया और यहां फेंका गया। फिलहाल, शव की पहचान नहीं हो पाई है।
बताया जाता है कि कुछ राहगीर शनिवार शाम फरीदाबाद रोड से निकल रहे थे तो उन्हें दुर्गंध आई। इन्हीं में से एक व्यक्ति ने सड़क से 20 मीटर दूर लावारिस हालत में पड़े ट्रॉली बैग को देखा तो उसने बैग खोला। इसमें महिला का शव देखकर वह हैरान रह गया और पुलिस को सूचना दी। इस तरह की घटना बीते दिनों भी गुरुग्राम से सामने आई थी।
कितने साल होगी महिला की उम्र?
इस पर सुशांत लोक थाना पुलिस, सीन आफ क्राइम, फिंगरप्रिंट व डॉग स्क्वायड टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। महिला की उम्र करीब 30 से 35 साल बताई जा रही है। पुलिस जांच में सामने आया कि महिला के चेहरे, नाक, मुंह पर चोटों के निशान हैं। हल्का खून भी निकला हुआ है।
महिला की पहचान बताने वाले को मिलेंगे 25 हजार रुपये
आशंका है कि मारपीट के बाद गला दबाकर महिला की हत्या की गई। पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि मृतका की पहचान के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रयास किए जा रहे हैं। महिला ने हरे रंग का टॉप व काले रंग की जींस पहनी हुई है। दाएं हाथ में एक कड़ा है।
हाथ की कलाई पर एक चित्र गुदा है तथा बाएं हाथ में एक ब्रेसलेट है। बाएं हाथ के अंगूठे पर आठ गुदा हुआ है। शरीर पर समाने बाएं कंधे के थोड़ी नीचे काले व लाल रंग से मां शब्द गुदा हुआ है। गुरुग्राम पुलिस ने महिला की पहचान बताने वाले को 25 हजार रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की है।
खंगाले जाएंगे सीसीटीवी कैमरे
वहीं, सुशांत लोक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि हत्या व शव छिपाने के संबंध में केस दर्ज कर जांच की जा रही है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ के साथ रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जाएगी। हालांकि, जहां पर शव बरामद किया गया है, वहां आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है। पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। वहीं, पहचान की कोशिश जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।