Gurugram Crime: शराब की तस्करी के लिए... पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी; पूछताछ में खुले राज
गुरुग्राम में फरुखनगर क्राइम ब्रांच ने शाकिर नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिस पर जनवरी 2025 में फरीदाबाद से गुजरात शराब की तस्करी के लिए कैंटर उपलब्ध कराने का आरोप है। पुलिस ने पांच जनवरी को बिलासपुर में एक कैंटर से 170 पेटी शराब बरामद की थी और चालक आशिक को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि शाकिर ने ही आशिक को कैंटर मुहैया कराया था।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। फरीदाबाद से गुजरात कैंटर से जनवरी 2025 में शराब ले जाने के मामले में फरुखनगर क्राइम ब्रांच की टीम ने कैंटर उपलब्ध कराने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान नूंह के आकेड़ा गांव के रहने वाले शाकिर के रूप में की गई। पुलिस ने इसे मंगलवार रात फरुखनगर केएमपी के पास से पकड़ा।
फरुखनगर क्राइम ब्रांच की टीम ने पांच जनवरी की रात बिलासपुर में हाईवे पर नाकेबंदी कर एक कैंटर को पकड़ा था। इसमें से 170 पेटी शराब बरामद की गई थी। गिरफ्तार किए गए चालक की पहचान नूंह के बघौला गांव के आशिक के रूप में की गई थी। उसने पूछताछ में बताया था कि वह कैंटर लेकर फरीदाबाद से गुजरात के लिए चला था। आरोपित से पूछताछ में उसे कैंटर उपलब्ध कराने वाले के बारे में जानकारी मिली थी।
वहीं, जांच करते हुए पुलिस टीम ने मंगलवार को शाकिर को पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि आशिक को अवैध शराब लाने के लिए उसने ही कैंटर गाड़ी उपलब्ध करवाई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।