कौन हैं IAS प्रदीप दहिया? जिन्हें हरियाणा सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी
हरियाणा सरकार ने वरिष्ठ IAS अधिकारी Pradeep Dahiya को बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्हें गुरुग्राम नगर निगम का आयुक्त बनाया गया है। 2013 बैच के आईएएस अधिकारी दहिया पहले झज्जर में उपायुक्त थे। आयुक्त प्रदीप दहिया ने गुरुग्राम में सफाई व्यवस्था में सुधार डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण और जल निकासी को प्राथमिकता बताया। उन्होंने पारदर्शिता के साथ काम करने और जन समस्याओं का समाधान करने पर जोर दिया।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम में बुधवार को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रदीप दहिया (IAS Pradeep Dahiya) ने आयुक्त के तौर पर पदभार संभाल लिया है।
वे वर्ष 2013 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं तथा इससे पहले वे जिला झज्जर में उपायुक्त के पद पर तैनात थे। सरकार ने उन्हें नगर निगम गुरुग्राम की जिम्मेदारी सौंपी है।
पहले भी गुरुग्राम में कर चुके हैं काम
बता दें कि गुरुग्राम उनके लिए नया नहीं है। इससे पूर्व भी वे गुरुग्राम में बतौर अतिरिक्त उपायुक्त एवं आरटीए सचिव के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। पदभार संभालते ही नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनके साथ शिष्टाचार भेंट की।
प्रदीप दहिया किन चीजों पर करेंगे फोकस?
निगमायुक्त ने कहा कि गुरुग्राम में सफाई व्यवस्था में सुधार, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण की प्रभावी निगरानी और लिगेसी वेस्ट का जल्द समाधान सहित मानसून के दौरान जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था बनाना उनकी प्राथमिकताएं हैं।
अब काम की आदत डाल लें अधिकारी- निगमायुक्त
उन्होंने कहा, "जन समस्याओं का समाधान करना ही सरकारी सेवा का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हम साफ नियत से पारदर्शिता के साथ काम करने आए हैं और जो अधिकारी या कर्मचारी अगर काम के अभ्यस्त नहीं हैं, वे अब काम की आदत डाल लें।"
इस मौके पर अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ. बलप्रीत सिंह व महाबीर प्रसाद, संयुक्त आयुक्त विशाल कुमार, डॉ. जयवीर यादव, अखिलेश कुमार यादव व सुमित कुमार, चीफ टाउन प्लानर संजीव मान, चीफ अकाउंट आफिसर विजय कुमार सिंगला, चीफ इंजीनियर विजय ढ़ाका, कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार, मनोज कुमार व सचिन यादव उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।