Republic Day: गुरुग्राम में सीवर ओवरफ्लो होने से स्कूल के सामने भरा गंदी पानी, गणतंत्र दिवस मनाने पहुंचे बच्चे हुए परेशान
गुरुग्राम के बेगमपुर खटोला गांव में सीवर ओवरफ्लो होने के कारण स्कूल के सामने मुख्य मार्ग पर सीवर का पानी भर गया है। इस सीवर के पानी में से ही बच्चों को स्कूल आना जाना पड़ रहा है। रविवार को गणतंत्र दिवस मनाने स्कूल पहुंचे बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा। छात्र-छात्राओं का कहना है कि पिछले काफी दिनों से सीवर ओवरफ्लो से समस्या हो रही है।
महावीर यादव, बादशाहपुर। नगर निगम गुरुग्राम की लापरवाही गांव के निवासियों के साथ-साथ स्कूली बच्चों पर भी भारी पड़ रही है। नगर निगम की लापरवाही से गांव की सड़क नदी की तरह लग रही है। सीवर का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रहा है।
गांव के राजकीय वरिष्ठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और राजकीय प्राथमिक संस्कृति मॉडल स्कूल के बच्चों को स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए नगर निगम की लापरवाही से बनी इस नदी को पार करके जाना पड़ रहा है।
काफी दिनों से समस्या से जूझ रहे लोग
ऐसा नहीं है कि यह समस्या केवल एक दिन ही हुई है। ग्रामीणों को पिछले काफी दिनों से इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने नगर निगम के छोटे से बड़े सभी अधिकारियों से इस समस्या का समाधान करने का आग्रह कर लिया।
नगर निगम के अधिकारी इस समस्या का ठीकरा गुरुग्राम महानगरीय विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के सिर फोड़ रहा है। जबकि जीएमडीए के अधिकारी इस समस्या के लिए नगर निगम गुरुग्राम को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। लापरवाही नगर निगम गुरुग्राम की हो या जीएमडीए की बेगमपुर खटोला की जनता को इस समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है।
शिकायत के बावजूद नहीं सुन रहे अधिकारी
बेगमपुर खटोला आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष श्रवण राजपूत का कहना है कि पिछले तीन-चार साल से सीवर लाइन ओवरफ्लो होने की समस्या आ रही है। नगर निगम गुरुग्राम के छोटे से बड़े सभी अधिकारियों को शिकायत कर ली कोई भी समाधान करने को तैयार नहीं है।
नगर निगम गुरुग्राम के जेई कपिल इस समस्या के लिए जीएमडीए को जिम्मेदार ठहरा देते हैं। जेई से बात करते हैं तो वह कहता है कि जीएमडीए का एसटीपी ठीक से काम न करने के कारण सीवर का पानी वापस आकर ओवरफ्लो होता है। जीएमडीए के एसडीओ सुरेंद्र कौशिक से बात की तो उन्होंने बताया कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का पानी रोजाना खाली किया जाता है। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की तरफ से कोई दिक्कत नहीं है।
गांव के पूर्व सरपंच बसंत राघव कहते हैं कि नगर निगम गुरुग्राम के अधिकारियों को आमजन की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। जब भी सीवर ओवरफ्लो की समस्या बढ़ती है। जेई कपिल आकर लीपा-पोती कर देते हैं। एसडीओ या बड़े अधिकारियों को लोगों की समस्या से कोई लेना देना नहीं है।
गांव के योगेश चौहान, नरेंद्र पंवार, गौतम तंवर का कहना है कि उनका गांव नगर निगम गुरुग्राम के वार्ड-26 में आता है। वार्ड-26 के नगर निगम के एसडीओ आशीष हुड्डा इलेक्ट्रिकल इंजीनियर है। उनके स्थान पर किसी सिविल के इंजीनियर को बतौर एसडीओ नियुक्त किया जाए ताकि वह इस समस्या को देख सके और गांव वालों को समस्या का समाधान दे सके।
क्या बोले निगम आयुक्त?
नगर निगम गुरुग्राम के निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बेगमपुर खटोला गांव में सीवर ओवरफ्लो की समस्या के समाधान के लिए वार्ड-26 के एसडीओ और जेई को साथ लेकर संयुक्त आयुक्त को दौरा करने के निर्देश दिए हैं। संयुक्त आयुक्त पूरी समस्या को देखकर ग्रामीणों की इस समस्या का समाधान कराएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।