गुरुग्राम की सोसायटियां और होटल अपनी लापरवाही पर जुर्माना भरने को रहें तैयार, नगर निगम ने सख्त रुख
अतिरिक्त निगमायुक्त रविंद्र यादव ने शहर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और कचरा प्रबंधन न करने वालों पर जुर्माने की चेतावनी दी। उन्होंने सेक्टर 15 की सोसायटियों और प्रेमपुरी-झाड़सा क्षेत्र का दौरा किया। डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण और समय पर कचरा उठाने के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने नागरिकों से सहयोग करने और कचरा डस्टबिन में डालने का आग्रह किया।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। शहर में सफाई व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए अतिरिक्त निगमायुक्त रविंद्र यादव ने सोमवार को विभिन्न सेक्टरों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।
उन्हाेंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जो भी बल्क वेस्ट जनरेटर (जैसे बड़ी सोसायटियां, हाॅस्टल, होटल व मार्केट परिसर) अपने स्तर पर कचरा प्रबंधन नहीं करेंगे, उन पर जुर्माना लगाया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान वे सेक्टर 15 की सोसायटियों में पहुंचे और वहां डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, सेग्रीगेशन व डिस्पोजल की स्थिति देखी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर सोसायटी और संस्थान को अपने स्तर पर कचरा प्रबंधन की व्यवस्था करनी होगी। यदि ऐसा नहीं किया गया तो निगम जुर्माना लगाने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी करेगा।
प्रेमपुरी-झाड़सा क्षेत्र में पहुंचे
अतिरिक्त निगमायुक्त प्रेमपुरी-झाड़सा क्षेत्र का भी दौरा किया। यहां सेकेंडरी कचरा प्वाइंट का निरीक्षण करते हुए निगम कर्मचारियों को निर्देश दिया गया कि कचरा उठान समय पर और नियमित होना चाहिए।
लापरवाही पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार और कर्मचारी पर भी कार्रवाई की जाएगी। अतिरिक्त निगमायुक्त ने कहा कि निगम का उद्देश्य केवल जुर्माना लगाना नहीं है, बल्कि नागरिकों को बेहतर सफाई व्यवस्था उपलब्ध कराना है। इसके लिए सभी को सहयोग करना होगा।
डस्टबिन में ही डालें कचरा
अतिरिक्त निगमायुक्त ने स्ट्रीट वेंडरों को भी हिदायत दी कि वे अपने आसपास सफाई व्यवस्था बनाए रखें। दुकान या ठेले से निकलने वाला कचरा सड़क पर न डालें, बल्कि निगम द्वारा उपलब्ध कराए गए डस्टबिन में ही डालें।
निगम अधिकारियों का कहना है कि अगर हर स्तर पर जिम्मेदारी निभाई जाए तो शहर को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त रखा जा सकता है। जल्द ही निगम शहरभर में जागरूकता अभियान भी चलाएगा ताकि लोग कचरा सेग्रीगेशन और प्रबंधन की जिम्मेदारी को गंभीरता से लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।