Viral Fever: वायरल बुखार में तेजी से घट रही प्लेटलेट्स, इसे डेंगू समझने की भूल न करें
बदलते मौसम के कारण वायरल बुखार के मामलों में वृद्धि हो रही है जिसमें मरीजों के प्लेटलेट्स तेज़ी से गिर रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि प्लेटलेट्स का कम होना हमेशा डेंगू नहीं होता है। बुखार होने पर खून की जांच कराने और भरपूर पानी पीने की सलाह दी जाती है। मौसमी फल और तुलसी का सेवन करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। बदले मौसम के साथ कभी तेज धूप तो कभी बारिश से संक्रामक बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है। इससे वायरल के साथ तेज बुखार के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। सिर्फ जिला अस्पताल में पिछले एक सप्ताह के भीतर बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या में 25 फीसदी तक इजाफा हुआ है। इसमें भी कई मरीजों में प्लेटलेट्स की संख्या तेजी से घटने की शिकायत मिली है।
चिकित्सक डेंगू की जांच कराने की भी सलाह दे रहे हैं लेकिन जांच में डेंगू की पुष्टि नहीं हो रही है। डाक्टरों ने बताया कि प्लेटलेट्स कम होना डेंगू नहीं है। किसी भी वायरल बुखार का असर शरीर में बढऩे के कारण खून की प्लेटलेट्स में गिरावट आ सकती है।
जिला नागरिक अस्पताल की ओपीडी में वर्तमान समय में प्रतिदिन 350 से अधिक बुखार के पीड़ित मरीज आ रहे हैं। निजी अस्पताल के साथ सीएचसी और पीएचसी पर भी यही हाल है। डाक्टरों ने बताया कि तेज बुखार के बढ़ते मामलों के बीच पीड़ित मरीजों के खून में प्लेटलेट्स काफी कम हो जाने के मामले सामने आ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि 102 डिग्री फरिनहाइट या इससे अधिक तापमान होने पर तेज बुखार की स्थिति बनती है। ऐसे मरीजों के खून में प्लेटलेट्स काउंट काफी कम होने के मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि, डेंगू बुखार नहीं होने की स्थिति में प्लेटलेट्स का काफी ज्यादा घटना अमूमन, जान पर खतरा नहीं बनता।
बुखार होने पर खून की जांच जरूर कराएं
डाक्टरों ने बताया कि मौजूदा सीजन में बुखार होने पर कंप्लीट ब्लड काउंट (सीबीसी) जांच कराने की सलाह अधिकतर मरीजों को दी जा रही है, जिससे प्लेटलेट्स काउंट आदि की स्थिति का पता चलता है। प्लेटलेट्स घटने पर समय रहते मरीज की जरूरी देखभाल हो जाने से जिंदगी खतरे में पड़ने की संभावना कम हो जाती है।
बुखार में भरपूर पानी पीने और अच्छी मात्रा में तरल पदार्थ लेने से खून में प्लेटलेट्स घटने का खतरा कम रहता है। बुखार होने पर भरपूर मात्रा में पानी पीएं। साथ ही मौसमी संतरा व नींबू खाएं, जिससे रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। तुलसी के पत्तियों को उबालकर या चाय में डालकर पीने से नाक और गले के इंफेक्शन से बचाव होता है। सिर्फ प्लेटलेट्स कम होना डेंगू नहीं है।
- डॉ. काजल कुमुद, वरिष्ठ फिजिशियन, जिला नागरिक अस्पताल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।