Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली, गुरुग्राम और नूंह में गाड़ियां चोरी करने वाला बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में पैर में लगी गोली

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 12:44 PM (IST)

    दिल्ली गुरुग्राम और नूंह में वाहन चोरी करने वाला एक बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ। आरोपी सोहना में क्राइम ब्रांच के साथ मुठभेड़ में घायल हो गया जिसके पैर में गोली लगी। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह लूट के इरादे से घूम रहा था। आरोपी पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं और वह भगोड़ा भी घोषित है।

    Hero Image
    पुलिस मुठभेड़ में घायल वाहन चोरी का आरोपित। सौ. पीआरओ

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। दिल्ली, गुरुग्राम, नूंह समेत अन्य जगहों से वाहन चोरी करने वाले एक बदमाश को सोहना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में पकड़ लिया गया। सेक्टर 39 क्राइम ब्रांच की टीम ने बुधवार सुबह बाइक सवार इस आरोपित का काफी दूर तक पीछा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में इसके बाएं पैर में गाेली लगने से यह घायल हो गया। फिलहाल इसका इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है। इलाज के बाद इसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

    सेक्टर 39 क्राइम ब्रांच प्रभारी सब इंस्पेक्टर मोहित को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बिना नंबर प्लेट की अपाचे बाइक से एक व्यक्ति अवैध हथियार के साथ किसी लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए गुरुग्राम से सोहना की तरफ जा रहा है।

    इस पर क्राइम ब्रांच की टीम बताए गए स्थान पर पहुंची और सोहना व आसपास एरिया में नाकेबंदी कर दी। बुधवार अल सुबह गांव रायपुर से सोहना की तरफ काले रंग व बिना नम्बर प्लेट की बाइक पर सवार एक व्यक्ति दिखाई दिया।

    पुलिस टीम रुकने का इशारा किया तो उसने बाइक की स्पीड बढ़ा दी और पुराना अलवर-सोहना रोड की तरफ बाइक मोड़ दी। पुलिस ने बाइक का पीछा किया। आगे सोहना के पास एक नाके पर बाइक की रफ्तार तेज होने पर बेरिगेट से भिड़ गई। बैरिकेड से टकराने के कारण आरोपित नीचे गिर गया और पुलिस से बचने के लिए गोली चलाते हुए तिकोना पार्क की तरफ रोड पर भागने लगा।

    पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की तो उसके बाएं पैर में जा लगी। इसके बाद उसे पकड़ लिया गया। आरोपित की पहचान नूंह जिले के पिनगवा क्षेत्र के झिमरावट गांव के जाहिद के रूप में की गई। घटना के थाना पुलिस और एफएसएल की टीमों ने जांच की।

    मौके से एक बाइक, पिस्टल, एक कारतूस और चार खाली खोल बरामद किए गए। आरोपित के खिलाफ सोहना शहर थाने में केस दर्ज कराया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपित पर गुरुग्राम, नूंह व दिल्ली में वाहन चोरी करने के 16 केस दर्ज है तथा इसे पांच केसों अदालत द्वारा उद्धघोषित अपराधी भी घोषित किया हुआ है।

    comedy show banner
    comedy show banner