Gurugram Fire Station: साइबर सिटी में बनेंगे दो नए फायर स्टेशन, आग से बचाव में मिलेगी मदद
गुरुग्राम में सेक्टर 23ए और 43 में दो नए दमकल केंद्र बनेंगे। भूमि पूजन हो चुका है। शहर में तेज़ी से बढ़ती आबादी के कारण यह फैसला लिया गया है। फिलहाल चार दमकल केंद्र हैं जो पूरे शहर को कवर करने में अपर्याप्त हैं। नए केंद्रों से आग लगने की घटनाओं पर जल्दी काबू पाया जा सकेगा और जान-माल की सुरक्षा हो सकेगी।

संदीप रतन, गुरुग्राम। साइबर सिटी में तेजी से फैलते शहर और लगातार बढ़ती आबादी को देखते हुए अब गुरुग्राम में दो नए दमकल केंद्र (फायर स्टेशन) बनाए जाएंगे। अग्निशमन विभाग ने सेक्टर 23ए और सेक्टर 43 में जमीन चिह्नित की गई है और भूमि पूजन भी हो चुका है।
नए स्टेशन बनने के बाद आग लगने की घटनाओं में फायर ब्रिगेड को कई किलोमीटर दूर से नहीं दौड़ना पड़ेगा, जिससे समय पर आग पर काबू पाया जा सकेगा और जान-माल के नुकसान को रोका जा सकेगा।
फिलहाल शहर में केवल चार दमकल केंद्र ही कार्यरत हैं। इनमें सबसे पुराने केंद्र भीमनगर, सेक्टर 37, सेक्टर 29 और उद्योग विहार स्थित हैं। इन केंद्रों से पूरे गुरुग्राम शहर को कवर किया जाता है। लेकिन शहर का दायरा पिछले एक दशक में तेजी से बढ़ा है। नई कॉलोनियों, सेक्टरों और सोसायटियों के बसने से आबादी घनी हो चुकी है।
ऐसे में आपात स्थिति में फायर ब्रिगेड को समय पर पहुंचाना बड़ी चुनौती बन गया है। अग्निशमन विभाग के संयुक्त निदेशक (तकनीकी) गुलशन कालरा ने बताया कि जमीन चिह्नित हो चुकी है। एचएसवीपी से जमीन मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
दस से 15 किलोमीटर दौड़ती हैं फायर ब्रिगेड
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कई बार आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड को दस से 15 किलोमीटर दूर से घटनास्थल तक जाना पड़ता है। ऐसे में रास्ते में ट्रैफिक और दूरी के कारण देरी हो जाती है।
नतीजतन आग फैलकर भारी नुकसान कर देती है। सेक्टर 23ए और सेक्टर 43 में नए स्टेशन बनने से आसपास के इलाकों में तुरंत मदद मिल सकेगी और घटनाओं पर शुरुआती मिनटों में ही काबू पाया जा सकेगा।
जिले में यहां बने हैं केंद्र
फिलहाल जिले में गुरुग्राम शहर के चार स्टेशनों के अलावा मानेसर, पटौदी और सोहना में भी दमकल केंद्र हैं। परंतु तेजी से बढ़ते शहरी क्षेत्र और औद्योगिक गतिविधियों के चलते इनकी संख्या अपर्याप्त साबित हो रही है।
यही वजह है कि लंबे समय से नए फायर स्टेशनों की मांग उठ रही थी। शहर के नागरिकों का कहना है कि शहर में बढ़ते हाईराइज बिल्डिंग, कमर्शियल कॉप्लेक्स और औद्योगिक इकाइयों को देखते हुए दमकल केंद्रों की संख्या और बढ़ाई जानी चाहिए। सेक्टर 23ए और सेक्टर 43 में बनने वाले नए स्टेशन इस दिशा में अहम कदम साबित होंगे और आग से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।