दिल्ली-रेवाड़ी रेलखंड पर सितंबर में दो दिन कई ट्रेनें रहेंगी रद, देखें लिस्ट
दिल्ली-रेवाड़ी रेलखंड पर खलीलपुर स्टेशन के पास तकनीकी कार्य के चलते 2 से 4 सितंबर तक कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है तो कुछ के मार्ग में बदलाव किया है। रद्द ट्रेनों में जोधपुर जयपुर बीकानेर और दिल्ली के बीच चलने वाली कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। कुछ ट्रेनों को दिल्ली-मथुरा-जयपुर और सादुलपुर-हिसार-भिवानी के रास्ते चलाया जाएगा।

जागरण संवाददाता, पटौदी। दिल्ली-रेवाड़ी रेलखंड पर पटौदी क्षेत्र स्थित खलीलपुर स्टेशन के पास पुल संख्या 98ए पर तकनीकी कार्य के कारण 2 से 4 सितंबर के बीच दिल्ली-रेवाड़ी रेलखंड पर कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इस दौरान कई ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि कुछ के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
रेलवे द्वारा अपने इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी सूचना के अनुसार, 2 सितंबर को 22481 जोधपुर-दिल्ली सराय एक्सप्रेस, 19701 जयपुर-दिल्ली कैंट एक्सप्रेस, 12458 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस, 22996 जोधपुर-दिल्ली एक्सप्रेस और 74001 दिल्ली-रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेंगी।
3 सितंबर को गाड़ी संख्या 22482 दिल्ली सराय-जोधपुर एक्सप्रेस, 19702 दिल्ली कैंट-जयपुर एक्सप्रेस, 22421 दिल्ली सराय-जोधपुर एक्सप्रेस, 22995 दिल्ली-जोधपुर एक्सप्रेस, 54413 दिल्ली-रेवाड़ी पैसेंजर, 54414 रेवाड़ी-दिल्ली पैसेंजर, 74004 रेवाड़ी-दिल्ली, 54309 दिल्ली-हिसार एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी। 4 सितंबर को गाड़ी संख्या 54310 हिसार-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी।
इधर, जिन ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है, उनमें 2 सितंबर को 19610 योगनगरी ऋषिकेश-उदयपुर सिटी ट्रेन, 12414 जम्मूतवी-अजमेर और 15014 काठगोदाम-जैसलमेर परिवर्तित रूट दिल्ली-मथुरा-जयपुर होकर संचालित होंगी।
15623 जोधपुर-कामाख्या ट्रेन परिवर्तित मार्ग सादुलपुर-हिसार-भिवानी बाईपास-रोहतक-दिल्ली के रास्ते संचालित होगी। 19031 साबरमती-योगनगरी ऋषिकेश ट्रेन परिवर्तित मार्ग जयपुर-मथुरा-हज़रत निज़ामुद्दीन के रास्ते संचालित होगी। 14727 श्री गंगानगर-तिलक ब्रिज ट्रेन परिवर्तित मार्ग हिसार-रोहतक एवं दयाबस्ती होकर संचालित होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।