उजड़ गया हंसता खेलता परिवार: एक झटके में परिवार के तीन लोगों की मौत, गांव में पसरा मातम
गुरुग्राम के राठीवास गांव में गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जा रहे एक परिवार की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। राठीवास के रहने वाले अभिषेक उनकी पत्नी पूजा और बेटे ईशान की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे गाँव में मातम छा गया है और मृतकों के परिवार में शोक की लहर है।

डा. ओम प्रकाश अदलखा, पटौदी। गुरुग्राम में गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जाने के दौरान एक सड़क दुर्घटना में राठीवास गांव में रहने वाले दंपती और उनके बेटे की मौत से गांव में गमगीन माहौल है। हर कोई यही कहता पाया गया कि एक हंसता खेलता परिवार उजड़ गया।
इस दुखद दुर्घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग गमगीन हैं। स्वजन की आंखों से आंसू नहीं सूख रहे हैं। गांव के कई घरों में चूल्हे भी नहीं जले।
राठीवास के रहने वाले दो दोस्त अभिषेक व सुमित परिवार के साथ सोमवार शाम एक कार से गंगा स्नान के लिए निकले थे। कार में अभिषेक के साथ उनकी पत्नी पूजा, चार वर्षीय बेटा ईशान, सुमित अपनी पत्नी कविता व चार वर्षीय बेटी चेतना के साथ थे। कार सुमित की थी और वही चला रहे थे। छपार टोल के निकट उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई।
इस दुर्घटना में अभिषेक, ईशान और पूजा की मौत हो गई। अन्य तीनों का इलाज जारी है। इस दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत होने से गांव में हर तरफ मातम पसरा है। अभिषेक अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। पिता विजय सिंह राजस्थान पुलिस में हवलदार थे और चार महीने पहले ही सेवानिवृत हुए थे। बेटे, बहू तथा पोते के मौत से उनका रो-रो कर बुरा हाल है।
पिता ने कहा कि सेवानिवृति के बाद उन्होंने सोचाा था कि अब काम की भागदौड़ से दूर शांति से बेटे, पोते तथा बहू के साथ हंसी खुशी जीवन बिताएंगे। बेटा हंसी-खुशी परिवार संग गंगा स्नान के लिए गया था। परंतु मालूम नहीं था कि यह हंसी खुशी सदा के लिए मातम में बदल जाएगी, वंश ही समाप्त हो जाएगा। समाचार लिखे जाने तक अभी मृतकों के शव गांव नहीं पहुंचे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।