Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में BMW बाइक राइडर युवती की सड़क हादसे में मौत, नोएडा की कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपर थीं सोमिता सिंह

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 04:10 PM (IST)

    नोएडा से गुरुग्राम बाइक राइड पर आई एक युवती की सड़क हादसे में दुखद मौत हो गई। बीएमडब्ल्यू बाइक राइडर सोमिता सिंह की कार से टक्कर के बाद निधन हो गया। वह एक सॉफ्टवेयर डेवलपर थीं। पुलिस ने परिवार को सूचित किया और शव को पोस्टमार्टम के बाद सौंप दिया। उनके पिता ने बाइक राइडर ग्रुप और संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

    Hero Image
    नोएडा से गुरुग्राम आई बाइक राइडर की हादसे में मौत।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। नोएडा से गुरुग्राम ग्रुप के साथ राइड पर आई बाइक राइडर युवती की रविवार दोपहर सड़क हादसे में मौत हो गई। युवती की बीएमडब्ल्यूए बाइक बादशाहपुर थाना क्षेत्र में लेपर्ड ट्रेल के पास वरना कार से टकरा गई थी। गंभीर रूप से घायल होने पर युवती को सिविल अस्पताल लाया गया। यहां रविवार रात उसने दम तोड़ दिया। युवती नोएडा की कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपर का काम करती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृत युवती की पहचान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ के हुसैनगंज निवासी 28 वर्षीय सोमिता सिंह के रूप में की गई। पुलिस  ने हादसे की जानकारी परिवारवालों को दी। सोमवार को परिवार के गुरुग्राम आने पर शव को पोस्टमार्टम कराकर उन्हें सौंप दिया गया। पिता महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि सोमिता ने आठ महीने पहले नोएडा की साफ्टवेयर कंपनी केपजेमिनी में डेवलपर के रूप में ज्वाइन किया था। वह नोएडा के सेक्टर 135 में रहती थीं।

    स्पोर्ट्स बाइक की ट्रेनिंग देती है लेट्स राइड एकेडमी

    बताया जाता है कि कंपनी के कुछ युवा लेट्स राइड इंडिया ग्रुप में राइड पर जाते थे। सोमिता ने भी करीब एक महीने पहले परिवार को बिना बताए इस ग्रुप को ज्वाइन कर लिया और स्पोर्ट्स बाइक की ट्रेनिंग ले रही थीं। लेट्स राइड एकेडमी महिलाओं को स्पोर्ट्स बाइक की ट्रेनिंग और बाइक किराये पर देती है। 

    सोमिता की बाइक वरना कार से टकरा गई

    पुलिस के मुताबिक महिलाओं का राइडर ग्रुप रविवार सुबह नोएडा के सेक्टर 135 से गुरुग्राम के बादशाहपुर क्षेत्र में लेपर्ड ट्रेल तक आया था। वापस जाते समय दोपहर में सोमिता की बाइक सामने से वरना कार से टकरा गई। टक्कर से वह बाइक से उछलकर दूर जा गिरीं। हादसे में उन्हें काफी चोटे आईं।

    सोमिता ने ली थी एकेडमी से किराए पर बाइक

    ग्रुप के अन्य लोग सोमिता को अस्पताल ले गए। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जिस बाइक से राइड के दौरान सोमिता का एक्सीडेंट हुआ, वह बाइक एकेडमी से किराये पर ली गई थी। पिता ने थाने में बाइक राइडर ग्रुप व संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शिकायत दी है।