गुरुग्राम में अलग-अलग सड़क हादसों में ज्वेलर समेत तीन की दर्दनाक मौत
गुरुग्राम में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई। भोंडसी में एक ज्वैलर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी बिलासपुर में दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की जान गई और सेक्टर-29 में एक ऑटो को टक्कर मारने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: साइबर सिटी में अलग-अलग तीन सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। एक घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिए हैं।साथ ही शिकायत के आाधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भोंडसी थाना क्षेत्र में बुधवार को घामड़ोजज टोल टैक्स के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार ज्वेलर को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल ज्वेलर्स को उपचार के दौरान मौत हो गई।
दिल्ली से ज्वेलरी का सामान लेकर लौट रहा था शेख अबू
तावड़ू निवासी शेख अबु साहिन ने पुलिस को बताया कि भाई राबेल इस्लाम ज्वेलरी का काम करता था। बीती 11 जून को वह बाइक से ज्वेलरी का सामान लेने दिल्ली गया था।
वहां से वापसी के दौरान घामड़ोज टोल टैक्स के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल भाई को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल, सोहना लेकर पहुंचे।
जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे रेफर कर दिया। एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। भोंडसी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
दो बाइकों की टक्कर में एक मौत, दूसरा घायल
बिलासपुर थाना क्षेत्र में बाइकों की आमने-सामने की टक्कर युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा बाइक सवार घायल हो गया। उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया।
ऊंचा माजरा गांव निवासी पवन ने पुलिस को बताया कि बीती 11 जून की सुबह करीब साढ़े 9 बजे वह बोहड़ाकलां से घर बाइक से जा रहा था।
रास्ते में आगे चल रहे बाइक में सामने आए बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक सवार घायल हो गए हादसे में घायल दोनों बाइक सवारों को राहगीरों की मदद से सरकारी अस्पताल, पटौदी पहुंचाया गया।
जहां चिकित्सक ने एक घायल सागर निवासी ऊंचा माजरा को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे बाइक सवार भारत निवासी बोहड़ाकलां का उपचार चल रहा है।
वाहन ने ऑटो में मारी टक्कर, एक की मौत
सेक्टर-29 थाना क्षेत्र में वेस्टन होटल के पास अज्ञात वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार युवक की मौत हो गई जबकि अन्य सवारियां घायल हो गईं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
शाहदरा, दिल्ली निवासी आकाश कुमार ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वह दिल्ली में कड़कड़डूमा कोर्ट में वकालत करते हैं।
बड़े भाई मनोज कुशवाहा आटो में बैठकर इफ्को चौक मैट्रो स्टेशन से खेड़कीदौला स्थित कार्यालय जा रहे थे, तभी रास्ते में अज्ञात वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दी।
हादसे में भाई मनोज समेत अन्य सवारियां घायल हो गईं। गंभीर हालत में भाई को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।