Gurugram के राजकीय महाविद्यालयों में दो दिन में खत्म हो जाएगी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, सोमवार रात तक का है मौका
गुरुग्राम के राजकीय महाविद्यालयों में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है। उच्चतर शिक्षा विभाग के अनुसार छात्र 16 जून तक आवेदन कर सकते हैं। पहली मेरिट लिस्ट 19 जून को जारी होगी। बीबीए और बीसीए कोर्स में छात्रों की सर्वाधिक रुचि है। द्रोणाचार्य राजकीय कॉलेज में सबसे अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्रवेश के लिए काउंसलिंग 20 जून से शुरू होगी।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर सिटी के राजकीय महाविद्यालयों में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने में मात्र दो दिन शेष रह गए हैं। उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार कॉलेजों में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी सोमवार रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद पहली फाइनल मेरिट लिस्ट 19 और दूसरी फाइनल मेरिट लिस्ट 26 जून को जारी की जाएगी।
शहर में स्नातक और स्नातकोत्तर के 16 प्राइवेट तथा सरकारी कॉलेज हैं। विभाग के आदेशानुसार 19 मई से दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हुई थी। अब छात्र 16 जून तक आवेदन कर सकेंगे।
18 जून को पहली प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी होगी। छात्र ऑनलाइन पोर्टल पर अपने अंक और दस्तावेज की जांच कर सकते हैं। अंक अधिक होने पर भी लिस्ट में नाम नहीं आने या त्रुटि होने आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
19 जून को फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। 20 से 23 जून तक फीस जमा और काउंसलिंग होगी। ऐसे ही 25 जून को प्रोविजनल और 26 जून को फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होगी।
27 से 29 जून तक फीस जमा और काउंसलिंग होगी। कोर्स में बची हुई सीटों पर दाखिला के लिए एक जुलाई को काउंसलिंग होगी।
बीसीए और बीबीए की सबसे ज्यादा मांग
कॉलेजों में सबसे ज्यादा आवेदन बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) और बैचलर आफ कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स (बीसीए) में मिले हैं। रेलवे रोड स्थित द्रोणाचार्य राजकीय कॉलेज में बीबीए की 210 सीटों पर 400 से अधिक और बीसीए की 160 सीटों पर 200 से अधिक आवेदन आए हैं।
इसके अलावा सेक्टर-9 स्थित राजकीय कॉलेज में बीबीए की 60 सीटों पर 100 और बीसीए के 120 सीटों पर 150 से अधिक आवेदन आए हैं। साथ ही सेक्टर-52 स्थित राजकीय कॉलेज में बीसीए की 60 सीटों पर 100 और सेक्टर-14 स्थित कॉलेज में बीसीए की 120 सीटों पर 200 से अधिक आवेदन आए हैं।
| राजकीय कॉलेज | आए आवेदन |
|---|---|
| द्रोणाचार्य राजकीय कॉलेज | 7000 |
| राजकीय कॉलेज, सेक्टर-9 | 5800 |
| राजकीय कॉलेज, मानेसर | 510 |
| राजकीय कॉलेज, फरुखनगर | 554 |
| राजकीय कॉलेज, सेक्टर-14 | 3899 |
उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से छात्रों को आवेदन के लिए अतिरिक्त समय दिया गया था। विद्यार्थी सोमवार रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद मेरिट सूची तैयार होगी।
- डॉ. पुष्पा अंतिल, प्राचार्या, द्रोणाचार्य राजकीय कॉलेज

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।