Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram Sohna Expressway : गुरुग्राम से सोहना तक फर्राटा भरेंगे वाहन, डेढ़ घंटे का सफर अब महज 20 मिनट में पूरा

    Gurugram Sohna Expressway प्रोजेक्ट बेहतर तरीके से तैयार हो इसके लिए इसे दो पैकेज में बांटा गया। पहला पैकेज गुरुग्राम में राजीव चौक से बादशाहपुर तक और दूसरा पैकेज बादशाहपुर के आगे से लेकर सोहना तक का है। लगभग 11 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड है।

    By Pradeep ChauhanEdited By: Updated: Mon, 11 Jul 2022 06:34 PM (IST)
    Hero Image
    Gurugram Sohna Expressway: प्रोजेक्ट बेहतर तरीके से तैयार हो इसके लिए इसे दो पैकेज में बांटा गया।

    गुरुग्राम [आदित्य राज]। Gurugram Sohna Expressway: गुरुग्राम से सोहना तक का सफर सोमवार से सुहाना हो गया। लोगों की परेशानी को देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने प्रोजेक्ट के पहले हिस्से को भी चालू कर दिया। प्रोजेक्ट का दूसरा हिस्सा तीन महीने पहले ही चालू किया जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रोजेक्ट का विधिवत शुभारंभ सोमवार को ही केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा किया जाना था लेकिन किसी कारणवश कार्यक्रम रद कर दिया गया। आगे निर्धारित तिथि पर विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। पहले हिस्से के भी चालू किए जाने से अब गुरुग्राम से सोहना तक का सफर लाेग एक से डेढ़ घंटे की बजाय 20 से 25 मिनट में तय कर सकेंगे।

    गत वर्ष ही लगभग दो हजार करोड़ रुपये की लागत से 23 किलोमीटर लंबे गुरुग्राम-सोहना हाईवे का निर्माण पूरा होना था। कोरोना संकट की वजह से काम काफी प्रभावित रहा। प्रोजेक्ट बेहतर तरीके से तैयार हो इसके लिए इसे दो पैकेज में बांटा गया। पहला पैकेज गुरुग्राम में राजीव चौक से बादशाहपुर तक और दूसरा पैकेज बादशाहपुर के आगे से लेकर सोहना तक का है। लगभग 11 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड है। पहले पैकेज में सुभाष चौक के आगे से लेकर बादशाहपुर से आगे तक शहर का सबसे लंबा एलिवेटेड रोड बनाया गया है।

    निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे गडकरी

    पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सोमवार सुबह एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे। कार्यक्रम से दिल्ली वापस उनके लौटने के साथ ही गुरुग्राम-सोहना हाईवे के पहले भाग को चालू करने का निर्णय एनएचएआइ ने ले लिया। इससे लगता है कि गुरुग्राम आगमन के दौरान लोगों की परेशानी को किसी ने उन्हें अवगत करा दिया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हाईवे के खुल जाने से यात्रियों को सुविधा होगी। महंगे ईंधन और समय की बचत होगी।