यूं ही नहीं पिता ने टेनिस प्लेयर राधिका यादव की पीठ में मारी थी तीन गोलियां, आरोपी ने कहा-15 दिनों से...
गुरुग्राम में एक दुखद घटना में नेशनल लेवल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। पूछताछ में पिता दीपक यादव ने बताया कि बेटी के टेनिस छोड़ने और एकेडमी खोलने पर ताने सुनने से वह परेशान थे। इसी बात पर झगड़ा होने के कारण उसने राधिका को गोली मार दी जब वह किचन में खाना बना रही थी।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। शहर के सेक्टर 57 में नेशनल लेवल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके ही पिता द्वारा तीन गोलियां मारकर हत्या करने की वारदात से शहर के लोग भी आश्चर्यचकित हैं।
पुलिस को दिए अपने बयान में पिता दीपक यादव ने कई खुलासे किए हैं। उसने पूछताछ में बताया कि उन्हें अपनी बेटी पर टेनिस प्लेयर होने पर गर्व था टेनिस खेलने के दौरान ही उनके कंधों में चोट आई और उन्होंने डेढ़ साल पहले खेल छोड़ दिया।
डेढ़ महीने पहले उन्होंने घर के पास ही टेनिस एकेडमी शुरू की थी, लेकिन जब वह बाहर निकलते थे तो लोग उन्हें बेटी की कमाई खाने का ताना मारते थे यह बात उन्हें चुभती थी।
इसको लेकर उन्होंने बेटी को एकेडमी बंद करने के लिए कहा था। 15 दिनों से इस बात पर झगड़ा हो रहे थे। गुरुवार सुबह इस बात को लेकर फिर से झगड़ा हुआ। बेटी के नहीं मानने पर उन्होंने पीठ पर तीन गोलियां मार दी।
उस समय राधिका घर के लोगों के लिए किचन में खाना बना रही थी। फिलहाल हत्या का कारण कुछ भी हो, लेकिन यह बात कि तानों से परेशान होकर पिता ने अपनी बेटी की जान ले ली, शहर वासियों और आस पड़ोस के लोगों के गले नहीं उतर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।