Gurugram: इंस्टाग्राम पर सातवीं की छात्रा से यौन उत्पीड़न, शिक्षक गिरफ्तार
एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली सातवीं कक्षा की छात्रा से स्कूल के शिक्षक द्वारा इंटरनेट मीडिया पर यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है। छात्रा के पिता की शिकायत पर सेक्टर-51 महिला थाने में शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। मंगलवार सुबह पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। शिक्षक ने उनकी बेटी को इंस्टाग्राम पर फॉलो करने के लिए दबाव डाला था।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली सातवीं कक्षा की छात्रा से स्कूल के शिक्षक द्वारा इंटरनेट मीडिया पर यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है। छात्रा के पिता की शिकायत पर सेक्टर-51 महिला थाने में शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। मंगलवार सुबह पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
छात्रा के पिता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, शिक्षक ने उनकी बेटी को इंस्टाग्राम पर फॉलो करने के लिए दबाव डाला था। छात्रा ने मां की इंस्टाग्राम आईडी से शिक्षक की आईडी को फॉलो किया। इसके बाद आरोपित ने छात्रा को अश्लील मैसेज भेजे। 24 मई को एक बार फिर उसने अश्लील संदेश भेजे।
छात्रा ने पिता से की शिकायत
इस पर छात्रा ने अपने पिता को इसके बारे में बताया। पिता की शिकायत पर सोमवार को थाने में केस दर्ज किया गया। मंगलवार सुबह पुलिस ने आरोपित को केस में शामिल अनुसंधान कर लिया। डीसीपी विरेंद्र विज ने आरोपित की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।