Gurugram News: सनसिटी सोसायटी के बाहर सड़क पर खड़ी 20 से ज्यादा गाड़ियों के शीशे तोड़े, लोगों में आक्रोश
गुरुग्राम की सनसिटी एवेन्यू सोसायटी के बाहर 20 से अधिक गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए। यह घटना सुबह 4 बजे हुई। सोसायटी के निवासियों का मानना है कि अराजक तत्वों ने पत्थर मारकर गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया। अभी तक किसी भी गाड़ी मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। धनकोट चौकी क्षेत्र में सनसिटी एवेन्यू सोसायटी के बाहर खड़ी 20 से ज्यादा गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए। शीशे किसने और क्यों तोड़े, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आ पाई है।
हालांकि, यह अराजक तत्वों का काम बताया जा रहा है। घटना बुधवार सुबह लगभग चार बजे की है। फिलहाल किसी भी गाड़ी मालिक ने इसकी लिखित शिकायत थाना पुलिस से नहीं की है।
बताया जाता है कि सेक्टर 102 स्थित सनसिटी एवेन्यू सोसायटी में रहने वाले कई लोग सोसायटी के बाहर एक बंद सड़क के किनारे अपनी गाड़ी खड़ी करते हैं। मंगलवार रात भी यहां 100 से ज्यादा गाड़ियां खड़ी थीं।
बुधवार सुबह देखा गया तो 20 से ज्यादा गाड़ियों के शीशे टूटे पाए गए। क्षतिग्रस्त गाड़ियों में तीन बलेनो, महिंद्रा एक्सयूवी 500, क्विड क्लाइंबर, दो अल्ट्रोस, टाटा पंच, आइ-10, वैगनार, दो आइ-20, टाटा टिगोर, ईको व स्विफ्ट समेत कई और गाड़ियां भी शामिल हैं।
सोसायटी के लोगों ने अंदेशा जताया कि सुबह करीब साढ़े तीन बजे अराजक तत्वों ने पत्थर बरसाकर गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया। लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी है, लेकिन अभी तक किसी ने लिखित शिकायत नहीं की।
धनकोट चौकी पुलिस ने बताया कि लिखित शिकायत आने के बाद मामले में जांच की जाएगी। पुलिस ने बताया कि कई बार सोसायटी प्रबंधन को यहां सीसीटीवी लगाने और गार्ड तैनात करने के बारे में कहा जा चुका है। लेकिन न तो सोसायटी के बाहर सीसीटीवी लगाया गया और न ही गार्ड की तैनाती की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।