Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Summer Special Trains: गर्मी की छुट्टियों में बनाएं घूमने का प्लान, दिल्ली-गुरुग्राम से इन शहरों के लिए चल रहीं स्पेशल ट्रेनें

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 02:51 PM (IST)

    गर्मियों की छुट्टियों में यात्रा को आसान बनाने के लिए रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। गुड़गांव से होकर गुजरने वाली दो विशेष ट्रेनें जयपुर अजमेर माउंट आबू हरिद्वार साबरमती और मुंबई तक चलाई जा रही हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे भी जोड़े गए हैं।

    Hero Image
    गर्मियों की छुट्टियों में घूमने का प्लान आसान बना रहीं समर स्पेशल ट्रेनें

    विनय त्रिवेदी, गुरुग्राम। स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो गई हैं। शहर के लोग अपनी फैमिली के साथ समय बिताने के लिए घूमने का प्लान बना रहे हैं। रेलवे ने आसपास के रेलवे स्टेशनों से कई समर स्पेशल ट्रेनें शरू कर दी हैं। हालांकि, गुड़गांव से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में अभी दो ही समर स्पेशल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम के आसपास कई घूमने लायक जगहें हैं। छुट्टियों के दिनों में शहर के लोग राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर घूमने का प्लान बना रहे हैं। लोग निजी वाहनों के अलावा ट्रेनों से भी यात्रा को तरजीह देते हैं। ऐसे में रेलवे ने बीते दिनों गुड़गांव से होकर भी दो समर स्पेशल ट्रेनें संचालित की हैं।

    हरिद्वार से साबरमती के बीच चलेगी ट्रेन

    फिलहाल 09426 हरिद्वार से साबरमती और 09004 दिल्ली से मुंबई सेंट्रल समर स्पेशल ट्रेन शुरू की गई हैं। ट्रेन संख्या 09426 हरिद्वार से साबरमती के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शनिवार को चलने वाली यह ट्रेन गुड़गांव रेलवे स्टेशन होते हुए राजस्थान के जयपुर, अजमेर, मारवाड़, माउंट आबू से होकर गुजरात के साबरमती तक संचालित की जा रही है।

    बड़ी संख्या में यात्रियों ने कराई बुकिंग

    वहीं 09004 दिल्ली से मुंबई सेंट्रल समर स्पेशल ट्रेन गुड़गांव रेलवे स्टेशन से होते हुए राजस्थान के जयपुर, अजमेर, मारवाड़, माउंट आबू से होकर गुजरात के साबरमती, वड़ोदरा, सूरत, वापी होते हुए मुंबई सेंट्रल तक जा रही है। गुरुग्राम में रहने वाले कई ट्रेन यात्री दिल्ली से भी सफर करते हैं।

    ऐसे में दिल्ली से होकर समर स्पेशल ट्रेनें, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश व अन्य जगहों के लिए शुरू की गई हैं। गुरुग्राम के बड़ी संख्या में ट्रेन यात्रियों ने घूमने के लिए दिल्ली से ट्रेनों की बुकिंग कराई है।

    कई ट्रेनों में अस्थाई रूप से डिब्बे बढ़ाए

    रेलवे की ओर से गर्मियों की छुट्टियों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 47 जोड़ी ट्रेनों में विभिन्न श्रेणी के 120 डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। इसमें 10 से ज्यादा ट्रेनें गुड़गांव से होकर गुजरने वाली हैं। इनमें भी स्लीपर, थर्ड एसी समेत कई डिब्बों की बढ़ोतरी की गई। इससे यात्रियों को यात्रा के दौरान टिकट लेने में आसानी होगी।

    • 22471/22472 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिला-बीकानेर इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में एक जून से 30 जून के बीच एक सेकेंड एसी व दो थर्ड एसी
    • 20473/20474 दिल्ली सराय रोहिला-उदयपुर सिटी चेतक एक्सप्रेस में एक जून से 30 जून के बीच एक सेकेंड एसी व दो थर्ड एसी
    • 12065/12066 अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में दो जून से 30 जून तक एक द्वितीय कुर्सीयान
    • 19701/19702 जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर सैनिक एक्सप्रेस ट्रेन में एक जून से 30 जून तक एक द्वितीय शयनयान
    • 12985/12986 जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर डबल डेकर एक्सप्रेस ट्रेन में एक जून से 30 जून तक एक एग्जीक्यूटिव एसी चेयर कार की बढ़ोतरी की गई है।