Gurugram News: सब इंस्पेक्टर के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पत्नी और साले के खिलाफ हत्या का केस दर्ज
गुरुग्राम के अशोक विहार फेस दो में सब इंस्पेक्टर के बेटे नवदीप सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कमरे से उसका शव बरामद किया गया है। पुलिस ने ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। अशोक विहार फेस दो में सब इंस्पेक्टर के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामले में पत्नी और साले के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। युवक अशोक विहार फेस दो में किराए के मकान में रहता था। मंगलवार रात नौ बजे कमरे से उसका शव बरामद किया गया है।
निजी कंपनी में काम था नवदीप
युवक की पहचान 35 वर्षीय नवदीप सिंह के रूप में की गई है। उसके पिता कृष्ण कुमार हिसार के बरवाला थाने में तैनात हैं। युवक मूल रूप से हिसार के चंदन नगर गांव का रहने वाला था।

मृतक नवदीप खेतलन गुरुग्राम के अशोक विहार स्थित फेस दो के मकान नंबर 22 में पहली मंजिल पर रहता था।
वह गुड़गांव में निजी कंपनी में काम करता था। सेक्टर पांच थाना पुलिस ने बताया कि परिवार वालों की शिकायत पर पत्नी और साले के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। पत्नी भी फरार बताई जा रही है।
.jpg)
संदिग्ध परिस्थितियों में बेड पर मिला शव
घटना के संबंध में परिवार वालों ने बताया कि वह नवदीप को मंगलवार को फोन कर रहे थे, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। इसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी। जब लोगों ने कमरे में जाकर देखा तो युवक का शव पड़ा हुआ था। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पत्नी-पति में आए दिन होते थे झगड़े
जब पुलिस कमरे में पहुंची तो युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बेड पर पड़ा हुआ था और उसके गले में बेडशीट बंधी हुई थी। उस वक्त घर में और कोई नहीं था। परिवार वालों ने मारपीट के बाद बेडशीट से गला घोंटकर हत्या की आशंका जताई है। पड़ोसियों के मुताबिक, नवदीप ने करीब 6 महीने पहले नया मकान बनाया था और आए दिन पत्नी-पति के झगड़े होते रहते थे।
ये भी पढ़ें-
गाड़ी का शीशा तोड़कर चोरी के मामले में एक आरोपित पकड़ा
उधर, एक अन्य मामले में सदर बाजार के पास खड़ी कार का शीशा तोड़कर म्यूजिक सिस्टम व नकदी चोरी के मामले में सेक्टर 17 क्राइम ब्रांच की टीम ने एक आरोपितों को सोमवार रात बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है।
इसकी पहचान फिरोज गांधी कालोनी निवासी मन्नू के रूप में की गई। आरोपित पर चोरी करने के संबंध में चार केस गुरुग्राम के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। इसके पास से म्यूजिक सिस्टम और एक आटो बरामद किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।