राष्ट्र प्रेम के नाम पर फिर हुड़दंग... गाजियाबाद के बाद दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे का वीडियो हुआ वायरल
दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर 15 अगस्त को कुछ युवकों ने गाड़ियों से स्टंट किया जिसका वीडियो वायरल हो गया। युवक सनरूफ और खिड़कियों से बाहर निकलकर नाच रहे थे। पुलिस ने रोकने की कोशिश की पर वे भाग गए। पुलिस का कहना है कि वीडियो दिल्ली सीमा का है फिर भी जांच की जा रही है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर 10 से ज्यादा गाड़ियों में सवार युवकों ने स्टंट किया। इसका एक वीडियो रविवार रात से ही इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
इस वीडियो में दिख रहा है कि कई युवक गाड़ियों के सनरूफ और खिड़की से बाहर निकलकर पंजाबी और हरियाणवी गानों पर डांस कर रहे हैं।
हालांकि, पुलिस ने यह वीडियो दिल्ली सीमा का बताया है। वहीं, सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे दिल्ली और गुरुग्राम दोनों ही जगहों का बता रहे हैं।
सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा यह वीडियो 15 अगस्त का बताया जा रहा है। इसमें दिख रहा है कि दिल्ली और गुरुग्राम के नंबरों की 10 से ज्यादा गाड़ियों का काफिला गुरुग्राम-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर दौड़ रहा है।
गाड़ियों पर तिरंगे लगे हुए थे। तेज रफ्तार से चलते हुए ये काफिला लगातार आगे बढ़ता रहा। काफिले में कई कारें बिना नंबर प्लेट की भी शामिल थीं। ब्लैक शीशों वाली इन गाड़ियों के सनरूफ खोल कर कुछ युवक गाड़ी की छत पर बैठे हुए थे।
वीडियो में कुछ गाड़ियों की खिड़की से युवक बाहर भी लटके हुए दिखाई दे रहे हैं। यह भी देखा जा रहा है कि इस दौरान एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने गाड़ियों को रोकने की कोशिश की तो चालकों ने गाड़ियों को तेजी से भगा लिया।
गाड़ियों के ऊपर बैठे युवकों ने पुलिसकर्मियों की तरफ हाथ से इशारे भी किए। इस दौरान पुलिसकर्मी ने कार्रवाई के लिए इनका वीडियो भी बनाया। वहीं गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि यह वीडियो दिल्ली सीमा का दिख रहा है।
लेकिन फिर भी कैमरों के माध्यम से जांच कराई जाएगी। अगर गुरुग्राम सीमा में स्टंटबाजी करते हुए देखे जाएंगे तो इन पर कार्रवाई की जाएगी। गुरुग्राम पुलिस ने कहा कि यह वीडियो दिल्ली पुलिस को भी भेजा गया है।
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम स्कूल में शिक्षक पर छेड़खानी का आरोप, नौंवी की तीन छात्राओं ने की शिकायत, पॉक्सो कमेटी जांच शुरू
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।