Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sohna Vidhan Sabha Chunav Result: सोहना से BJP के तेजपाल तंवर जीते, कांग्रेस प्रत्याशी को 11 हजार वोटों से हराया

    Updated: Tue, 08 Oct 2024 05:06 PM (IST)

    Sohna Election Result 2024 सोहना विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी तेजपाल तंवर ने परचम लहराया है। कांग्रेस प्रत्याशी रोहतास खटाना को 11817 वोटों से शिकस्त दी है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक कुल 21 राउंड की मतगणना के बाद तेजपाल तंवर को 60994 वोट मिले। वहीं कांग्रेस के रोहतास खटाना को 49177 मत मिले। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी जावेद अहमद को 49171 मत मिले हैं।

    Hero Image
    आ गया सोहना विधानसभा सीट का नतीजा। फोटो- जागरण ग्राफिक्स

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। Haryana Vidhan Sabha Chunav Result News : सोहना विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी तेजपाल तंवर ने परचम लहराया है। कांग्रेस प्रत्याशी रोहतास खटाना को 11817 वोटों से शिकस्त दी है।

    चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, कुल 21 राउंड की मतगणना के बाद तेजपाल तंवर को 60994 वोट मिले। वहीं कांग्रेस के रोहतास खटाना को 49177 मत मिले। इसके अलावा तीसरे नंबर पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी जावेद अहमद को 49171 मत मिले हैं। विधानसभा सीट पर कुल 70.8 फीसद मतदान हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नतीजे से पहले किया था जीत का दावा 

    नतीजे से पहले सोहना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी तेजपाल तंवर ने अपनी जीत का दावा किया था। उन्होंने कहा था कि चुनाव में उनकी होगी, क्योंकि समीकरण उनके पक्ष में नजर आ रहे हैं। खासकर शहरी मतदाताओं ने भाजपा को वोट किए हैं जो जीत के अंतर में अहम भूमिका रहेगी।

    हर तरफ रही चर्चा, कहां से कौन निकाल रहा सीट

    परिणाम आने से पहले उत्साह की स्थिति रही। सोहना में एक मोहल्ले के युवाओं ने तो अपने घर में एलईडी लगा चुनावी परिणाम लाइव देखने का प्रबंध कर लिया है। गांवों से लेकर सोहना शहर के मोहल्लों में सोमवार पूरे दिन चुनावी चर्चाएं जोरों पर रहीं। लोग चुनाव कौन जीतेगा इसी कयास को लेकर चर्चा करते नजर आए।

    चर्चा के बीच यह बात भी सामने आई कि इस बार तो सोहना क्षेत्र का नया इतिहास बनता दिख रहा है। इस बार मतदाता पूरी तरह चुप्पी साधे रहा। पता ही नहीं चला किसके पक्ष में हवा है। चर्चा में शामिल विनोद गर्ग ने कहा कि उन्हें 25 वर्ष की शहर की राजनीति का अनुभव है। फूल वाला कम न है, वैसे हाथ वाला बाबा भी मजबूत दिख रहा है। बाकी कुछ घंटे बाद पता चल जाएगा। दीपक भी उनकी राय में राय मिलाते नजर आए।

    एक गांव के मोहल्ले की चौपाल पर युवा बैठकर चर्चा में मशगूल दिखे। कुछ युवा मोदी के नाम पर लोगों द्वारा दिए गए वोटों के रुझान पर जीता रहे थे तो कुछ युवा स्थानीय और बाहरी मुद्दे को लेकर स्थानीय नेता को जिताने का दावा करते दिखे। कुछ निर्दलीय युवा प्रत्याशी के पक्ष में अपने विचार रखते दिखे। युवाओं का पक्ष था कि किसी भी राजनीतिक पार्टी को पढ़े लिखे व्यक्ति को ही टिकट देना चाहिए।