गुरुग्राम में दो बंद फ्लैटों के ताले तोड़ लाखों का माल ले गए चोर, CCTV में सोसायटी में घुसते दिखे दोनों चोर
गुरुग्राम के सेक्टर 15 स्थित विजय रतन विहार सोसायटी में दो बंद फ्लैटों में चोरी हुई। चोरों ने लाखों के नकदी और ज्वेलरी पर हाथ साफ़ किया। सुरक्षा गार्डों के अनुसार दो युवकों ने इलेक्ट्रिशियन बनकर सोसायटी में प्रवेश किया था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की तलाश कर रही है। सोसायटी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के सेक्टर 15 पार्ट दो विजय रतन विहार सोसायटी में बंद पड़े दो फ्लैटों को चोरों ने निशाना बनाया और सोसायटी की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए यहां से नकदी, ज्वेलरी समेत लाखों का सामान चोरी कर ले गए। घटना शुक्रवार दोपहर की है। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
विजय रतन विहार सोसायटी में चोरों ने फ्लैट नंबर 360 और 363 में चोरी की। 363 नंबर फ्लैट में रहने वाले उमेश कुमार ने बताया कि सेक्टर 82 में वह नए फ्लैट पर चल रहे काम को देखने के लिए हर रोज सुबह जाते थे और रात को वापस आते थे।
जब वह शुक्रवार शाम फ्लैट पर आए तो ताला टूटा मिला। कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखी नकदी और ज्वेलरी चोरी हो गई थी। हालांकि, अभी तक इसका आकलन नहीं हो पाया है कि चोरी कितने कीमत का सामान ले गए। वहीं 360 नंबर फ्लैट एक ब्रिगेडियर का है। यह भी बंद था।
चोरों ने लोहे की रॉड से ताला तोड़कर अंदर से सामान चोरी किया। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने मौका मुआयना किया। डॉग स्कवायड और फिंगर प्रिंट टीमों ने सबूत जुटाए। चोरी की वारदात के बाद सोसायटी की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
सोसायटी के प्रवेश द्वार पर करीब तीन से चार सुरक्षा गार्ड की तैनाती के बावजूद चोरी हुई। चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। सुरक्षा गार्ड के मुताबिक दो अंजान युवक शुक्रवार दोपहर पौने दो बजे सोसायटी में आए थे।
उन्होंने चेकिंग के दौरान अपने आपको इलेक्ट्रिशियन बताया था। बताया जाता है कि यहां कई फ्लैटों में निर्माण कार्य चल रहा है, इसलिए उन्हें उन पर शक नहीं हुआ। कंधे पर बैग भी टंगे हुए थे। पुलिस टीम सीसीटीवी के माध्यम से आरोपितों की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।