Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram में पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर, छह किलो गांजा बरामद; NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

    By Jagran NewsEdited By: Kapil Kumar
    Updated: Tue, 17 Jun 2025 03:47 PM (IST)

    गुरुग्राम पुलिस ने अपराध शाखा सेक्टर-39 के अंतर्गत मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से छह किलोग्राम गांजा बरामद किया है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने लाखुवास गांव के पास घेराबंदी करके तस्कर को पकड़ा। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    गुरुग्राम पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। अपराध शाखा सेक्टर-39 ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने गांव लाखुवास में बलभगढ़ मोड़ पर सड़क किनारे खड़े एक तस्कर को छह किग्रा गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।

    पुलिस के अनुसार, आरोपी तस्कर की पहचान वाजिद (30) निवासी गांव जलालपुर, उटावड, पलवल के रूप में हुई है।

    पुलिस के मुताबिक, एएसआई अमीलाल साथी हमराहियों के साथ आंबेडकर, चौक सोहना के पास गस्त पर थे, तभी उन्हें मुखिबर खास से गांव लाखुवास, बलभगढ़ मोड के पास नशीला पदार्थ बेंचने की फिराक में खड़े तस्कर की सूचना मिली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने पलिस टीम के साथ तस्कर घेराबंदी करके काबू कर लिया। उसकी जामातलाशी में पालीथिन बैग में तीन पैकेट मिले, जिनमे से 6 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।