Gurugram में पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर, छह किलो गांजा बरामद; NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
गुरुग्राम पुलिस ने अपराध शाखा सेक्टर-39 के अंतर्गत मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से छह किलोग्राम गांजा बरामद किया है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने लाखुवास गांव के पास घेराबंदी करके तस्कर को पकड़ा। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। अपराध शाखा सेक्टर-39 ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने गांव लाखुवास में बलभगढ़ मोड़ पर सड़क किनारे खड़े एक तस्कर को छह किग्रा गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी तस्कर की पहचान वाजिद (30) निवासी गांव जलालपुर, उटावड, पलवल के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, एएसआई अमीलाल साथी हमराहियों के साथ आंबेडकर, चौक सोहना के पास गस्त पर थे, तभी उन्हें मुखिबर खास से गांव लाखुवास, बलभगढ़ मोड के पास नशीला पदार्थ बेंचने की फिराक में खड़े तस्कर की सूचना मिली थी।
उन्होंने पलिस टीम के साथ तस्कर घेराबंदी करके काबू कर लिया। उसकी जामातलाशी में पालीथिन बैग में तीन पैकेट मिले, जिनमे से 6 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।