गुरुग्राम के लेबर कैंप में पीट-पीटकर हत्या मामले में छठा आरोपी गिरफ्तार, साथियों के साथ मिलकर की थी मजदूर की पिटाई
गुरुग्राम के सुरभी लेबर कैंप में मजदूर आवेश आलम की हत्या के मामले में पुलिस ने छठा आरोपी गुरदयाल को गिरफ्तार किया है। कैंप इंचार्ज शिवनारायण और उसके साथियों ने आवेश के साथ मारपीट की जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सुरभी लेबर कैंप में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने छठा आरोपित गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान दौलताबाद निवासी 38 वर्षीय गुरदयाल (38 वर्ष) के रूप में हुई है। आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर मजदूर आवेश आलम की लात घूसे मारकर हत्या कर दी थी। आरोपित को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस के मुताबिक, बीती 11 फरवरी को करीब 11:15 बजे राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-106 प्लाजा रोड पर सुरभी लेबर कैंप में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां कैंप के एक कमरे में 51 वर्षयी व्यक्ति का शव पड़ा मिला था। पुलिस की एफएसएल व सीन आफ क्राइम टीमों ने घटनास्थल व शव का निरीक्षण करके साक्ष्य जुटाए थे।
मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस टीम को बताया था कि मृतक मजदूर आवेश आलम है और उत्तर प्रदेश के जिला किशनगंज गांव बलिया का रहने वाला है। आवेश रात नौ बजे लेबर कैंप में था, इसी दौरान कैंप का इंचार्ज शिवनारायण पांच छह लोगों को साथ लेकर आया और आवेश आलम के साथ लड़ाई-झगड़ा व मारपीट करने लगा।
वे कह रहे थे कि जो नुकसान किया है उसकी भरपाई कौन करेगा तब आवेश आलम ने कहा कि सुबह देखेंगे किसकी गलती है। जिस पर शिवनारायण ने कहा कि बकवास करता है आज तेरा काम तमाम करते हैं और आवेश आलम को उसके रूम में ले गए। जहां उसके साथ मारपीट की, फिर उसे छोड़कर चले गए।
आसपास कमरों में रहने वाले लोगों ने जब आवेश आलम के कमरे में जाकर देखा तो वह मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। इन बयानों के आधार पर राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस ने हत्या की सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित किया था।
इसी मामले में वारदात में शामिल एक और आरोपित गुरदयाल को काबू किया। पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में अब तक कुल छह आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।