'हर एक गाने का एग्रीमेंट, किसी से कोई लेनदेन नहीं', हमले के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए राहुल फाजिलपुरिया
सिंगर राहुल फाजिलपुरिया ने हमले के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन पर हमलावरों ने गोली चलाई और उन्हें धमकी भी मिली। उन्होंने बताया कि उनका किसी से कोई पैसे का लेनदेन नहीं है। सोशल मीडिया पर लगे आरोपों पर उन्होंने कहा कि उनके हर गाने का एग्रीमेंट है और पुलिस को इस मामले की जांच करनी चाहिए।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सिंगर राहुल फाजिलपुरिया खुद पर हमले के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए। उन्होंने सोमवार दोपहर कहा कि कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोका, उन्हें लगा फैंस होंगे, लेकिन कार में पीछे बैठे दो लोगों ने उन पर फायरिंग की।
उन्होंने गाड़ी बैक में चलाकर अपनी जान बचाई। राहुल ने यह भी बताया कि हमले के बाद रात में उन्हें एक कॉल भी आया था। जिसमें उन्हें धमकी दी गई थी। कहा कि उनके एक-एक गाने का एग्रीमेंट है। पैसे का किसी से कोई लेना-देना नहीं है।
14 जुलाई की शाम छह बजे राहुल फाजिलपुरिया पर उस समय हमला किया गया था, जब वह फाजिलपुर गांव से थार गाड़ी से खेड़कीदौला स्थित घर जा रहे थे। एसपीआर रोड पर पंच कार सवार हमलावरों ने फायरिंग की थी।
पुलिस ने इस मामले में अब तक एक आरोपित सोनीपत के जाजल के रहने वाले विशाल को पकड़ा था। इसने पंच कार सोनीपत के रहने वाले एक व्यक्ति से किराये पर ली थी। हालांकि, पुलिस ने इससे पूछताछ के बाद कई जगहों पर छापेमारी की, लेकिन हमलावर नहीं पकड़े जा सके।
उधर 16 जुलाई को सोशल मीडिया पर सुनील सरधानिया नाम के व्यक्ति ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए पोस्ट डाला था। इसमें लिखा था कि राहुल ने दीपक नांदल से सिंगर बनने के दौरान पांच करोड़ रुपये लिए थे, लेकिन वापस नहीं किए।
इस पोस्ट में दीपक नांदल और इंद्रजीत यादव का नाम भी लिखा था। इस पोस्ट के दावों पर राहुल ने कहा कि उनके ऊपर म्यूजिक कंपनियों ने पैसा लगाया है। दीपक उनका अच्छा दोस्त रहा है। हो सकता है कि उसका काम अच्छा नहीं चला और मेरा काम अच्छा चल रहा हो। उनके हर गाने का एग्रीमेंट है। अगर उसे लगता है कि कुछ लेनदेन है तो वह सामने आए और मीडिया के सामने सुबूत दे। उन्होंने गुरुग्राम पुलिस से भी इस पोस्ट को लेकर जांच के लिए कहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।