Gurugram Scrap Dealer Murder: गुरुग्राम में स्क्रैप कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
गुरुग्राम के डीएलएफ फेज तीन इलाके में दाना चुगा रेस्टोरेंट के पास एक स्क्रैप कारोबारी हरीश शर्मा की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वह रात को खाना खाने आए थे जहां कुछ लोगों से विवाद के बाद उनकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। डीएलएफ फेज तीन थाना क्षेत्र में दाना चुगा रेस्टोरेंट के पास शुक्रवार देर रात स्क्रैप कारोबारी की कुछ लोगों ने चाकू मार कर हत्या कर दी।
वह खाना खाने के लिए यहां पर आए हुए थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर इनका विवाद हुआ और आरोपित हत्या कर फरार हो गए।
स्क्रैप कारोबारी की पहचान 45 वर्षीय बालियावास के रहने वाले हरीश शर्मा के रूप में की गई है इनकी फरीदाबाद और बेंगलुरु में स्क्रैप की फैक्ट्रियां हैं। पिता बाल किशन ने बताया कि हरीश शुक्रवार रात 10 बजे घर पर यह बात कर गए थे कि वह रेस्टोरेंट खाना खाने के लिए जा रहे हैं।
रात 12 बजे भी उनके परिवार वालों से बात हुई थी इसके बाद रात साढ़े तीन बजे पुलिस ने हरीश की मौत की सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार पुलिस ने दो आरोपितों को हिरासत में ले रखा है और उनसे पूछताछ कर रही है। इनकी हत्या क्यों की गई इसकी जानकारी अभी साफ नहीं हो पाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।