Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RS Batth: फिर एक्शन मोड में दिखे आरएस बाठ, तीन दिनों तक चली ताबड़तोड़ कार्रवाई; लोग हैरान!

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 04:53 PM (IST)

    गुरुग्राम नगर निगम ने राजेंद्र पार्क रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। 1.6 किलोमीटर क्षेत्र में 130 दुकानों के बाहर बने अवैध शेड और रैंप तोड़े गए। स्थानीय लोगों की शिकायत पर हुई कार्रवाई में दुकानदारों द्वारा सड़क पर 15-20 फुट तक कब्जा पाया गया जिससे जाम लगता था। निगम ने पहले निरीक्षण किया और फिर मशीनों और पुलिस की मदद से अतिक्रमण हटाया।

    Hero Image
    राजेंद्रा पार्क रोड से 130 दुकानों का अतिक्रमण हटाया। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम की इन्फोर्समेंट टीम और नोडल अधिकारी आरएस बाठ के नेतृत्व में राजेंद्रा पार्क रोड पर तीन दिवसीय विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस अभियान में करीब 1.6 किलोमीटर लंबाई में 130 दुकानों के बाहर बनाए गए शेड, रैंप और अवैध ढांचों को ध्वस्त किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय लोगों की शिकायतों के आधार पर की गई इस कार्रवाई में यह पाया गया कि कई दुकानदारों ने सड़क पर 15 से 20 फुट तक कब्जा कर रखा था, जिससे 60 फुट चौड़ी सड़क कई जगह महज 30 फुट ही रह गई थी। इससे क्षेत्र में भारी जाम की स्थिति बनी रहती थी।

    नगर निगम की टीम ने पहले मौके का दो बार निरीक्षण किया, जिसमें देखा गया कि दुकानों के बाहर बड़े-बड़े रैंप, सामान और शेड लगाकर फुटपाथ और सड़क पर कब्जा किया गया है।

    इसके बाद निगम ने अर्थमूवर मशीनों, 30 पुलिसकर्मियों और टीम के साथ मिलकर तीन दिन तक लगातार अभियान चलाया। इस दौरान एक अवैध खोखा दुकान को भी हटाया गया। लगभग एक लाख से अधिक लोग प्रतिदिन इस मार्ग से आवागमन करते हैं।

    अभियान की अवधि: 3 दिन

    • सड़क की लंबाई: 1.6 किलोमीटर
    • सड़क की चौड़ाई: 33, 41 और 58 फुट
    • अतिक्रमण : दोनों ओर मिलाकर 15–20 फुट
    • ध्वस्त की गई दुकानों की संख्या: 130
    • ध्वस्त ढांचे: शेड, रैंप और एक खोखा

    हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि बाजारों और सड़कों से अतिक्रमण हटाया जाए। पहले दो बार समझाया जाएगा, फिर कार्रवाई की जाएगी। जनता का सहयोग मिल रहा है और निगम की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।

    आरएस बाठ, नोडल अधिकारी

    comedy show banner
    comedy show banner