Gurugram News: 850 किमी दूर से हुई महिला की रोबोटिक सर्जरी, जानिए क्या है पूरा मामला?
गुरुग्राम के एक सर्जन ने 850 किलोमीटर दूर इंदौर में एक 45 वर्षीय 150 किलोग्राम की महिला की रोबोटिक बेरिएट्रिक सर्जरी की। एसएसआई रोबोटिक सिस्टम का उपयोग करके डॉ. मोहित भंडारी ने गैस्ट्रिक बायपास सर्जरी को रियल टाइम में पूरा किया। मरीज को दो दिन बाद छुट्टी मिल गई और वह स्वस्थ है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। मेडिकल हब के रूप में पहचान बना रहे गुरुग्राम में एक सर्जन ने 850 किलोमीटर दूर एक महिला की बेरिएट्रिक और रोबोटिक सर्जरी की। डॉ. मोहित भंडारी ने इंदौर में एक मरीज का ऑपरेशन किया। उन्होंने छह जुलाई को यह सर्जरी की।
महिला मरीज को आठ जुलाई को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वह पूरी तरह स्वस्थ है। डॉ. मोहित भंडारी ने बताया कि गुरुग्राम के एक कंसोल को इंदौर के ऑपरेशन थिएटर से जोड़ा गया था। वहां एक बहुत मोटे मरीज की गेस्ट्रिक बायपास सर्जरी की गई।
इस सर्जरी में एसएसआई रोबोटिक सिस्टम का इस्तेमाल हुआ। सर्जरी बिल्कुल रियल टाइम में हुई। यह तकनीक बहुत सटीक और भरोसेमंद है। यह उपलब्धि भारत की मेडिकल रोबोटिक्स, नवाचार और डिजिटल हेल्थ में तेजी से उभरती वैश्विक नेतृत्व क्षमता को उजागर करती है।
45 साल की महिला और 150 किलोग्राम था वजन
जिस महिला की सर्जरी की गई, वह 45 साल की थी और वजन 150 किलोग्राम था। ज्यादा वजन की वजह से उन्हें कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था, जिसके चलते स्वजन ने चिकित्सीय परामर्श के बाद बेरिएट्रिक रोबोटिक सर्जरी कराने का फैसला किया। सर्जरी सफल रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।