Gurugram News: सड़क हादसों का शहर बनता जा रहा है गुरुग्राम, नौ महीनों में 270 से अधिक लोगों की गई जान
Road Accident in Gurugram ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की वजह से हर रोज चार-पांच एक्सीडेंट हादसे हो रहे हैं। आंकड़ो की बात की जाए तो इस साल 15 सितंबर तक 270 से अधिक लोगों की मौत सड़क हादसों में हो चुकी है। गत वर्ष 409 लोगों की मौत हुई थी।

गुरुग्राम, जागरण संवाददाता: साइबर सिटी और आसपास सड़क हादसों पर लगाम नहीं। ट्रैफिक पुलिस द्वारा सख्ती किए जाने के बाद भी प्रतिदिन चार से पांच हादसे हो रहे हैं। अधिकतर हादसे तेज रफ्तार वाहनों की वजह से हो रहे हैं। वाहनों की रफ्तार इतनी अधिक रहती है कि जब तक चालक संभलते हैं तब तक हादसा हो जाता है। इस साल 15 सितंबर तक 270 से अधिक लोगों की मौत सड़क हादसों में हो चुकी है। गत वर्ष 409 लोगों की मौत हुई थी।
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सबसे अधिक हादसे हो रहे हैं। जब तक ट्रैफिक पुलिसकर्मी हाईवे पर दिखाई देते हैं तब तक भारी वाहन अपनी लेन में दिखाई देते हैं। पुलिसकर्मियों के हटते ही सभी लेन में भारी वाहन दौड़ने लगते हैं। इस वजह से हादसों में कमी नहीं आ रही है। अन्य सड़कों पर भी यही हाल है। ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की वजह से हादसे हो रहे हैं। बृहस्पतिवार देर रात राजीव चौक फ्लाईओवर के नजदीक एक युवक को ट्रक ने कुचल दिया। हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ।
फरीदाबाद की मानव रचना यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर डा. कृष्ण कुमार शुक्रवार को अपनी कार से यूनिवर्सिटी जा रहे थे। ग्वालपहाड़ी के नजदीक पीछे से आ रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। इससे उन्हें चोट नहीं लगी लेकिन कार का काफी नुकसान हो गया। स्थानीय पुलिस चौकी में उन्होंने शिकायत दी है।
पटेल नगर में रहने वाले अनिल सोनी अपनी कार से रेवाड़ी जा रहे थे। मानेसर से आगे बिना पार्किंग लाइट जलाए एक कंटेनर खड़ा था। इस वजह से उनकी कार पीछे से कंटेनर में टकरा गई। आसपास के लोगों ने अनिल को कार से बाहर निकालकर नजदीक अस्पताल पहुंचाया। मानेसर थाने में उन्होंने अज्ञात कंटनेर चालक के विरुद्ध शिकायत दी है।
हादसे में युवक की मौत
गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर तेज रफ्तार कार ने आगे चल रही साइकिल में शुक्रवार को टक्कर मार दी। इससे साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पहचान राजस्थान के करौली जिले में गांव सीपकापुरा के रहने वाले पवन सिंह के रूप में की गई। वह रोजवुड सिटी में इलेक्ट्रीशियन का काम करते थे। बड़े भाई नरेंद्र सिंह की शिकायत पर सेक्टर-50 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
इनका कहना है
ट्रैफिक पुलिस की सक्रियता से काफी फर्क पड़ा है लेकिन पूरी तरह हादसों के ऊपर लगाम तभी लगेगी जब लोग ट्रैफिक नियमों के ऊपर ध्यान देंगे। नियम सभी को पता है लेकिन ध्यान नहीं देते। इस वजह से हादसे हो रहे हैं। जहां तक सख्ती का सवाल है तो चालान काटने के ऊपर और अधिक जोर दिया जाएगा। -वीरेंद्र सिंह सांगवान, पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक), गुरुग्राम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।