Gurugram में दर्दनाक हादसा, पत्नी की मौके पर मौत; पति गंभीर रूप से घायल
गुरुग्राम के फरुखनगर में एक ट्रक ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी जिसमें पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और पति गंभीर रूप से घायल हो गया। झज्जर के रहने वाले दंपती निजी काम से जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश कर रही है।

संवाद सहयोगी, जागरण, फरुखनगर। गुरुग्राम के फरुखनगर में झज्जर के खेड़ी सुल्तान से खेड़की माजरा गांव जा रहे दंपती की बाइक को सोमवार दोपहर फरुखनगर सुल्तानपुर रोड पर बाईपास के नजदीक पीछे से तेज रफ्तार आए ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर पीछे बैठी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पति गंभीर रूप से घायल है। उनका इलाज गुरुग्राम के सिविल अस्पताल में चल रहा है।
झज्जर के खेड़ी सुल्तान गांव के रहने वाले संदीप ने फरुखनगर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके चाचा सुरेश और 45 वर्षीय चाची मंजू बाइक से सोमवार दोपहर निजी काम से गुरुग्राम के खेड़की माजरा गांव जा रहे थे। जब वह फरुखनगर से सुल्तानपुर रोड पर बाईपास के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे दूध सप्लाई करने वाले ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। बाइक पर बैठे दोनों लोग सड़क पर गिर गए। मंजू के सिर में काफी चोट आई। अत्यधिक खून बहने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं आसपास के लोग घायल सुरेश को फरुखनगर अस्पताल ले गए। यहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें गुरुग्राम के सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपित चालक की तलाश शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।