Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक के माथे में गोली...हाथ में तमंचा, रेवाड़ी में नहर किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप

    Rewari Crime News रेवाड़ी के खेड़ा मुरार गांव में नहर किनारे एक 24 वर्षीय युवक राजेंद्र का शव मिला। उसके माथे में गोली लगी थी और हाथ में देशी कट्टा था। पुलिस के अनुसार मामला आत्महत्या का लग रहा है जबकि परिवार ने इनकार किया है। राजेंद्र शाम से लापता था और उस पर पहले से ही कुछ आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Fri, 11 Jul 2025 03:05 PM (IST)
    Hero Image
    युवक के माथे में गोली और हाथ में तमंचा फंसा मिला। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। गांव खेड़ा मुरार में बृहस्पतिवार की देर रात एक युवक का शव खून से लथपथ नहर किनारे पड़ा मिला। उसके माथे में गोली लगी हुई थी और हाथ में देशी कट्टा फंसा हुआ था। युवक को ढूंढते हुए स्वजन जब नहर किनारे पहुंचे तो उसका शव मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना के बाद डीएसपी सुरेंद्र श्योराण के अलावा सीन ऑफ क्राइम की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के प्रारंभिक जांच में मामला खुदकुशी का निकला है। हालांकि स्वजन ने बताया कि उनके बेटे ने खुदकुशी नहीं की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद शुक्रवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

    दरअसल, गांव खेड़ा मुरार का रहने वाला 24 वर्षीय राजेंद्र तीन भाईयों में दूसरे नंबर का था। बृहस्पतिवार की शाम वह घर से निकला था। रात तक वह नहीं लौटा तो स्वजन ने उसकी तलाश शुरू की।

    स्वजन जब नहर के पास पहुंचे तो उसका शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। स्वजन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के तुरंत बाद बावल थाना प्रभारी संजय कुमार मौके पर पहुंचे। इसके बाद रात में ही डीएसपी ने भी घटनास्थल का दौरा किया।

    राजेंद्र के माथे में गोली लगी हुई थी। उसके हाथ में देशी कट्टा था। पुलिस ने देशी कट्टे को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, राजेंद्र पर दो-तीन आपराधिक मामले दर्ज थे। राजेंद्र ने खुदकुशी की है।

    उसका किसी लड़की के साथ कोई मामला चल रहा था। हालांकि यह मामला क्या है, इसको लेकर पुलिस की तरफ से अभी कोई बयान सामने नहीं आया है। मृतक राजेंद्र की पांच साल पहले शादी हुई थी। फिलहाल उसकी पत्नी के साथ तलाक हो चुका है। वह अपनी मां के साथ रहता था।