Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Gurugram News: रैपर बादशाह को भारी पड़ी लापरवाही, ट्रैफिक पुलिस ने काटा 15 हजार का चालान

    Updated: Tue, 17 Dec 2024 05:28 PM (IST)

    Singer and Rapper Badshah सिंगर और रैपर बादशाह को गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने 15 हजार रुपये का चालान काटा है। उन पर सड़क की गलत साइड पर गाड़ी चलाने तेज आवाज में गाना बजाने और लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप है। पुलिस ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी। वह गुरुग्राम में एक पंजाबी सिंगर के कॉन्सर्ट में आए थे।

    Hero Image
    सिंगर और रैपर का गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने काटा 15 हजार का चालान।

    पीटीआई, जागरण संवाददाता। गुरुग्राम यातायात पुलिस ने रैपर और सिंगर बादशाह पर 15,000 रुपये का चालान काटा है। उन पर सड़क की गलत साइड पर गाड़ी चलाने, तेज आवाज में गाना बजाने और लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप है। पुलिस ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि यह घटना 15 दिसंबर की है। सिंगर और रैपर बादशाह पंजाबी गायक करण औजला के एक कॉन्सर्ट में शामिल होने आए थे, यह कार्यक्रम सोहाना रोड स्थित ऐरिया मॉल में था।

    ट्रैफिक में से निकल गलत साइड पर पहुंची कार

    बादशाह जिस कार में मौजूद थे, वह महिंद्रा थार थी। यह कार पानीपत के रहने वाले दीपेंद्र मलिक के राम पर रजिस्टर्ड है। लंबा ट्रैफिक होने के कारण, बादशाह के काफिले में शामिल एसयूवी सड़क की गलत साइड पर चली गई। इस दौरान पर मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी।

    वीडियो हुआ वायरल

    जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो ट्रैफिक पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया। पुलिस ने सोमवार को रैपर के खिलाफ 15 हजार रुपये का चालान जारी किया।

    पुलिस ने क्या कहा

    यातायात निरीक्षक (ट्रैफिक इंस्पेक्टर) देवेन्द्र कुमार ने बताया कि तेजी से वाहन चलाने, वाहन में तेज आवाज में गाना बजाने और गलत दिशा में वाहन चलाने के लिए चालान जारी किया गया है और कार्रवाई की गई है।

    Note: प्रारंभिक सूचना के आधार पर यह खबर ब्रेक की गई है इसे अपडेट किया जा रहा है।