Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राधिका यादव हत्याकांड में गुरुग्राम पुलिस की जांच पूरी, लैब रिपोर्ट नहीं आने से चार्जशीट दाखिल करने में देरी

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 04:21 PM (IST)

    गुरुग्राम में नेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में पुलिस की जांच पूरी हो गई है। मधुबन लैब से रिपोर्ट का इंतजार है जिसके बाद चार्जशीट दाखिल की जाएगी। राधिका के पिता दीपक यादव ने 10 जुलाई को उसे गोली मार दी थी क्योंकि वह बेटी की कमाई खाने के ताने से परेशान था। परिवारवालों ने जानकारी से इनकार किया है।

    Hero Image
    राधिका हत्याकांड में लैब से जांच रिपोर्ट आने में लग रहा समय।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। नेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की चार गोलियां मारकर हत्या करने के मामले में थाना पुलिस की जांच लगभग पूरी हो गई है। हालांकि, मधुबन लैब से कई चीजों की जांच रिपोर्ट आने में अभी समय लग रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां हत्या में इस्तेमाल पिस्टल, मोबाइल, खून से सने कपड़े व अन्य चीजें जांच के लिए भेजी गई थीं। लैब से जांच रिपोर्ट आने के साथ ही सेक्टर 56 थाना पुलिस भी मामले की चार्जशीट अदालत में दाखिल कर देगी।

    10 जुलाई को राधिका यादव की उस समय उनके पिता ने चार गोलियां मारकर हत्या कर दी थी, जब वह सेक्टर 56 स्थित घर में किचन में खाना बना रही थीं। हत्या के बाद पुलिस ने उनके पिता दीपक यादव को घर से ही गिरफ्तार किया था।

    आरोपी पिता ने अपने बयान में कहा था कि गांव के लोग उसे बेटी की कमाई खाने का ताना मारते थे। खेल के दौरान कंधे में चोट लगने के बाद राधिका घर के पास ही अकेडमी में कोर्ट किराये पर लेकर खिलाड़ियों को टेनिस सिखाती थीं।

    उसने राधिका को यह सब बंद करने के लिए कहा था, लेकिन राधिका ने बात नहीं मानी और ट्रेनिंग जारी रखी। लोगों के तानों और बेटी द्वारा बात न मानने पर गुस्से में आकर उसने गोली मार दी थी।

    सूत्रों के अनुसार इस मामले में जब परिवारवालों से बयान लिए गए तो उन्होंने कोई भी जानकारी से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें नहीं पता पिता और बेटी में क्या हुआ, क्यों गाेली मारी गई?

    हालांकि, सूत्रों के हवाले से यह जरूर निकलकर सामने आया था कि पिता और बेटी के बीच हत्या से तीन दिन पहले झगड़ा हुआ था। घरवाले राधिका की शादी कराना चाहते थे, लेकिन वह इससे इनकार कर रही थी।

    हत्या का कारण इससे भी जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, पुलिस की चार्जशीट में क्या रहेगा, यह तो चार्जशीट फाइल होने के बाद ही पता चल सकेगा। थाना पुलिस अभी खुलकर कुछ भी जानकारी नहीं दे रही है।

    पुलिस ने गांववालों के बयान भी दर्ज किए हैं। दूसरी ओर परिवार की ओर से एडवोकेट श्यामबीर सिंह को दीपक यादव का केस दिया गया है। वह इस मामले में पैरवी करेंगे। जिला अदालत में अगली सुनवाई 11 सितंबर को होनी है।

    सेक्टर 56 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि राधिका की हत्या के मामले में जांच पूरी हो गई। लैब में जिन चीजों को जांच के लिए भेजा गया था। उसमें अभी समय लग रहा है। लैब से रिपोर्ट आने के साथ ही चार्जशीट कोर्ट में दायर की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- साइबर सिटी में शराब पीकर गाड़ी चलाने में महिलाएं भी पीछे नहीं, 22 महिलाओं पर जुर्माना

    comedy show banner
    comedy show banner