पूजा हत्याकांड: कटे सिर की तलाश में फिर खटीमा पहुंची पुलिस, 2 साल लिव-इन में रहने के बाद मुश्ताक से की थी शादी
गुरुग्राम पुलिस पूजा हत्याकांड में महिला के कटे सिर की तलाश में खटीमा पहुंची है। आरोपी मुश्ताक के पिता को रिमांड पर लिया गया है। नवंबर 2024 में मुश्ताक ने पूजा की हत्या कर दी थी। पुलिस ने मुश्ताक और उसके पिता-भाई को गिरफ्तार कर लिया है। मुश्ताक और पूजा पहले लिव-इन में थे फिर उन्होंने शादी कर ली थी। पुलिस सिर की तलाश में जुटी है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। पिछले साल नवंबर में लिव-इन में रहने वाली महिला पूजा मंडल की सिर काटकर हत्या करने के मामले में दो और लोगों की गिरफ्तारी के बाद अब फिर से पुलिस उसके कटे हुए सिर की तलाश में जुट गई है।
सेक्टर पांच थाना पुलिस टीम सोमवार को गिरफ्तार किए गए आरोपित मुश्ताक के पिता अली मोहम्मद को रिमांड पर लेकर मंगलवार को खटीमा पहुंची। बता दें कि आरोपित मुश्ताक अहमद ने दो साल तक लिव-इन में रहने के बाद नानकमत्ता की बंगाली कॉलोनी की रहने वाली पूजा से अक्टूबर 2024 में शादी कर ली थी।
पूजा को घुमाने के बहाने खटीमा लाया था मुस्ताक
दोनों गुरुग्राम में रहते थे। झगड़ा होने के बाद वह कुछ दिन के लिए अपने गांव उधमसिंह नगर के गोरी खेड़ा चला गया था। यहां समुदाय में उसकी दूसरी शादी कर दी गई।
इसकी जानकारी मिलने पर पूजा भी उसके घर पहुंची। यहां दोनों में झगड़ा हुआ। कुछ दिन बाद 16 नवंबर को मुस्ताक ने पूजा को मनाया और घुमाने के बहाने खटीमा क्षेत्र में नदन्ना गांव की नदन्ना नहर के पास ले गया। यहां साजिश के तहत उसका सिर काटकर हत्या कर दी।
गुमशुदगी के मामले की जांच में जुटी गुरुग्राम पुलिस ने 30 अप्रैल को आरोपित को गिरफ्तार कर महिला के धड़ को बरामद किया था। हालांकि, सिर नहीं मिल सका था। पूछताछ में इस हत्या में उसके पिता और भाई की भूमिका के बारे में भी जानकारी दी थी।
इसके बाद उसके भाई सद्दाम हुसैन और पिता अली अहमद को भी रविवार को धर दबोचा गया। पिता अली अहमद को पांच दिन के रिमांड पर लिया गया। मंगलवार को सेक्टर पांच थाना पुलिस आरोपित अली अहमद को लेकर उत्तराखंड के खटीमा पहुंची। यहां उसके बताए गए स्थान पर पूजा के सिर की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।