Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Gurugram News: पावर ग्रिड के प्रबंधक से शेयर में निवेश के नाम पर 39 लाख रुपये की ठगी

    Updated: Thu, 23 May 2024 12:58 PM (IST)

    Gurugram News पावर ग्रिड कारपोरेशन आफ इंडिया के प्रबंधक से साइबर ठगों ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर झांसा देकर करीब 39 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर ली। प्रबंधक की शिकायत पर साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। उन्हें कैपिटल इंडिया के शेयर बाजार में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया गया।

    Hero Image
    Gurugram News: पावर ग्रिड के प्रबंधक से शेयर में निवेश के नाम पर 39 लाख रुपये की ठगी

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। पावर ग्रिड कारपोरेशन आफ इंडिया के प्रबंधक से साइबर ठगों ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर झांसा देकर करीब 39 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर ली। प्रबंधक की शिकायत पर साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेक्टर 43 की पावरग्रिड टाउनशिप निवासी वेंकटेश गोरली मूल रूप से आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के रहने वाले हैं और पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के प्रबंधक हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते दिनों उनके व्हाट्सएप पर एक कंपनी की तरफ से मैसेज आया था।

    मोटा मुनाफा कमाने का दिया था लालच

    इसमें कैपिटल इंडिया के शेयर बाजार में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। जब बातचीत शुरू हुई तब साइबर ठगों ने उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ दिया। इसके बाद उनसे शेयर बाजार में निवेश के नाम पर लाखों रुपए जमा कर लिए गए। उन्हें ऑनलाइन एप पर बड़ा मुनाफा दिखाया गया।

    उन्होंने करीब 13 लाख रुपये शुरुआत में जमा किए थे। मुनाफा होने के बाद रुपए निकालने के लिए जब उन्होंने कोशिश की, तब उनसे सिक्योरिटी मनी के रूप में रुपए मांगे गए। कई बार में उनसे 38 लाख 87 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए गए। रुपये वापस न मिलने पर उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।