Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP-हरियाणा के नामी गैंगस्‍टर्स को हथियार सप्‍लाई करने वाला गिरफ्तार, दुबई से भी था कनेक्‍शन

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Thu, 22 Aug 2019 03:01 PM (IST)

    कई मामलों में वांछित चल रहे कुख्यात हथियार तस्कर प्रवीण चौधरी को एसटीएफ गुरुग्राम की टीम ने उत्तर प्रदेश के जेवर से गिरफ्तार किया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    UP-हरियाणा के नामी गैंगस्‍टर्स को हथियार सप्‍लाई करने वाला गिरफ्तार, दुबई से भी था कनेक्‍शन

    गुरुग्राम, जेएनएन। Delhi Crime: कई मामलों में वांछित चल रहे कुख्यात हथियार तस्कर प्रवीण चौधरी को एसटीएफ गुरुग्राम (Gurugram STF) की टीम ने उत्तर प्रदेश के जेवर से गिरफ्तार किया है। यह बलराज भाटी गैंग, अनिल दुजाना गैंग व नीटू डाबोदिया गैंग को अवैध हथियार देता था। वह कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है। बृहस्पतिवार को एसटीएफ टीम आरोपित को गुरुग्राम अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    150 से अधिक लोगों को कर चुका था अवैध हथियार का सप्‍लाई

    प्रारंभिक पूछताछ में बदमाश ने डेढ़ सौ से अधिक अवैध हथियार विभिन्न गैंग के बदमाशों को बेचने की बात स्वीकार की है। एसटीएफ को शक है कि उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के गांव बाजोता निवासी प्रवीण हरियाणा पुलिस के लिए किरकिरी बने गैंगस्टर कौशल के गुर्गों को भी हथियार देता था।

    किराए पर देता था हथियार

    एसटीएफ में तैनात इंस्पेक्टर संदीप की टीम बादशाहपुर में दो दिन पहले भारत ज्वैलर्स के यहां हुई लूटपाट के बाद जांच में लगी थी। जांच में सामने आया कि लुटेरों को पिस्टल व रिवाल्वर प्रवीण ने उपलब्ध कराई थी व हथियार बेचने के अलावा मोटी रकम लेकर किराये पर भी देता था। जानकारी मिलते ही संदीप ने प्रवीण की तलाश की और बुधवार की रात हथियार तस्कर को जेवर स्थित एक घर से दबोच लिया।

    पुलिस को देख शुरू की फायरिंग

    एसटीएफ को देख बदमाश ने गोली चला भागने का भी प्रयास किया मगर वह सफल नहीं हो पाया। आरोपित के खिलाफ उत्तर प्रदेश व दिल्ली में अवैध हथियार रखने, लूट व हत्या के लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हैं। वह खेर थाना क्षेत्र के एक गोलीकांड में भी शामिल था। अलीगढ़ अदालत परिसर में एक व्यक्ति की हत्या में भी वह शामिल रह चुका है।

    दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक