प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गुरुग्राम में 10 हजार लोगों को मिलेंगे मकान
सिटी प्रोजेक्ट ऑफिसर महेंद्र सिंह का कहना है कि 10 हजार जरूरतमंद लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान देने का लक्ष्य तय किया गया है।
गुरुग्राम [जेएनएन]। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहर में 10 हजार लोगों को आवास देने का लक्ष्य तय किया गया है। नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक निगम क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर इस योजना के फार्म भरने लिए कैंप लगाए जा रहे हैं। अब तक 1850 आवेदन आ चुके हैं। लोगों को जागरूक भी किया जा चुका है, ताकि जरूरतमंदों को इस योजना का फायदा मिल सके।
कैंप लगाने के लिए शेड्यूल निर्धारित
निगम अधिकारियों के मुताबिक वार्ड-19 के लक्ष्मी गार्डन, वार्ड-20 के किसान भवन और वार्ड-21 के मनोहर नगर में 14 जून से 16 जून तक कैंप लगाए जाएंगे। वार्ड-22 के सेक्टर-10, वार्ड-23 के खांडसा गांव, वार्ड-24 के सिही गांव, वार्ड-25 के बादशाहपुर तथा वार्ड-26 के बेगमपुर खटोला गांव में 17 जून से 19 जून तक कैंप लगाए जाएंगे।
इसी प्रकार, वार्ड-27 के इस्लामपुर, वार्ड-28 के झाड़सा में 14 जून से 16 जून, वार्ड-29 के कन्हई गांव, वार्ड-30 के सेक्टर-51, वार्ड-31 के वजीराबाद गांव व वार्ड-32 के घाटा गांव में 20 जून से 22 जून तक कैंप लगाने का शेड्यूल तैयार किया गया है। वार्ड-33 के चक्करपुर गांव, वार्ड-34 के डीएलएफ फेज-4 सिकन्दरपुर और वार्ड-35 के गांव नाथूपुर में 24 जून से 26 जून तक कैंप लगेंगे।
गुरुग्राम नगर निगम के सिटी प्रोजेक्ट ऑफिसर महेंद्र सिंह का कहना है कि शहर में 10 हजार जरूरतमंद लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान देने का लक्ष्य तय किया गया है। अब तक 1850 आवेदन मिल चुके हैं।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आर्मी चीफ को कहा 'गुंडा', विरोध में उतरे पूर्व सैनिक
यह भी पढ़ें: यहां नौकरी के नाम पर देह व्यापार के दलदल में धकेल दी जाती हैं लड़कियां
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।