ऊंट मांस की तस्करी के लिए जा रही पिकअप पकड़ी, सोहना से गुरुग्राम लेकर आ रहा था चालक
गौरक्षा दल के सदस्य चमन ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि सोहना की तरफ से ऊंट के मांस से लदी पिकअप गाड़ी गुरुग्राम की तरफ आ रही है। इस पर काउ टास्क फोर्स को सूचना दी गई और फिर राजीव चौक के पास नाकेबंदी की गई। गुरुवार सुबह चार बजे पिकअप गाड़ी आती दिखाई दी। उसे रुकने का इशारा किया गया।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गोरक्षा दल के सदस्यों व काउ टास्क फोर्स की टीम ने गुरुवार सुबह सदर थाना क्षेत्र में राजीव चौक के पास ऊंट के मांस की सप्लाई के लिए जा रही एक पिकअप गाड़ी को पकड़ लिया। इसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध केस दर्ज कर इस तस्करी में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश तेज कर दी है।
गौरक्षा दल के सदस्य चमन ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि सोहना की तरफ से ऊंट के मांस से लदी पिकअप गाड़ी गुरुग्राम की तरफ आ रही है। इस पर काउ टास्क फोर्स को सूचना दी गई और फिर राजीव चौक के पास नाकेबंदी की गई।
नूंह के गांव सलंभा का रहने वाला है आरोपित चालक
गुरुवार सुबह चार बजे पिकअप गाड़ी आती दिखाई दी। उसे रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। इसके बाद टीम ने पीछा कर गाड़ी को पकड़ लिया। चालक की पहचान नूंह के गांव सलंभा निवासी शाकिर के रूप में की गई।
पूछताछ में उसने बताया कि वह ऊंट का मांस गुरुग्राम में सप्लाई करने जा रहा था। इससे पहले भी उसने दिल्ली और गुरुग्राम के कई इलाकों में सप्लाई की हुई है।
सदर थाना पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया। इसके साथ ही बताया गया कि गाड़ी से सात कुंटल ऊंट का मांस बरामद किया गया। इसके साथ ही आरोपित से उसके गिरोह के बारे में पूछताछ की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।