Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओएसबी बिल्डर स्वराज सिंह यादव के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी, गुरुग्राम पुलिस ने की कार्रवाई

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 05:29 PM (IST)

    गुरुग्राम पुलिस ने ओएसबी बिल्डर के मालिक स्वराज सिंह यादव के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी किया है। ओशियन सेवन बिल्डटेक (ओएसबी) प्राइवेट लिमिटेड और स्वराज सिंह पर धोखाधड़ी और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप हैं जिसके चलते एफआईआर दर्ज की गई है। आशंका है कि स्वराज सिंह देश से फरार हो सकते हैं क्योंकि कंपनी पर गुरुग्राम में किफायती आवास योजना के तहत धांधली की शिकायतें हैं।

    Hero Image
    गुरुग्राम पुलिस ने ओएसबी बिल्डर के मालिक के खिलाफ नोटिस जारी किया है।

    गौरव सिंगला, गुरुग्राम। ओएसबी बिल्डर के मालिक स्वराज सिंह यादव के विरुद्ध पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर नोटिस बुधवार को जारी कर दिया।

    हरियाणा स्टेट इन्फोर्समेंट ब्यूरो के थाने में ओशियन सेवन बिल्डटेक (ओएसबी) प्राइवेट लिमिटेड और इसके निदेशक स्वराज सिंह के विरुद्ध धोखाधड़ी, लाइसेंस उल्लंघन और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में एफआईआर दर्ज है।

    एफआईआर के बाद टाउन एंड कंट्री विभाग ने आशंका जताई थी कि स्वराज सिंह देश से फरार हो सकते हैं, इसलिए उनके विरुद्ध लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया जाए।

    इसे देखते हुए लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी किया गया है। कंपनी के विरुद्ध गुरुग्राम में किफायती आवास योजना के तहत कंपनी द्वारा विकसित किए जा रहे प्रोजेक्ट में धांधली की शिकायत है।

    शिकायत के अनुसार ओशियन को साल 2016 से 2019 के बीच गुरुग्राम के सेक्टर-109 (7.5 एकड़), सेक्टर-69 (5.41 एकड़) और सेक्टर-70 (5.10 एकड़) में तीन अफोर्डेबल ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के लिए लाइसेंस मिले थे।

    फरवरी 2023 में लगातार उल्लंघनों के चलते इन लाइसेंसों को हरियाणा डेवलपमेंट एंड रेगुलेशन ऑफ अर्बन एरियाज एक्ट 1975 की धारा 3(3) के तहत निलंबित कर दिया गया।

    बावजूद इसके कंपनी ने खरीदारों से पैसे वसूलना, फ्लैट कैंसिल करना, धनराशि इधर-उधर करना और कैंसल फ्लैट्स को दोबारा बेचना जारी रखा।

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, लोन कंपनी कर्मियों से डाटा खरीदकर 150 लोगों को ठगा; 7 आरोपी गिरफ्तार

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner