Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram Road Accident: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ट्राला चालक की लापरवाही से एक की मौत, 2 घायल

    By Aditya RajEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Mon, 20 Feb 2023 03:57 PM (IST)

    Gurugram Road Accident दोनों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। दुर्घटना के बाद आरोपित चालक मौके पर ट्राला छोड़कर फरार हो गया। सुभाष की शिकायत पर खेड़कीदौला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

    Hero Image
    दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ट्राला चालक की लापरवाही से एक की मौत, 2 घायल

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव नखड़ोला के नजदीक ट्राला चालक की लापरवाही से रविवार देर रात एक की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान मूल रूप से बिहार के सुपौल में रह रहे ब्रहमदेव शर्मा के रूप मे की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायलों की पहचान सुभाष और राहुल के रूप में की गई। दोनों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। दुर्घटना के बाद आरोपित चालक मौके पर ट्राला छोड़कर फरार हो गया। सुभाष की शिकायत पर खेड़कीदौला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

    खेड़कीदौला टोल प्लाजा से आगे दिल्ली-जयपुर हाईवे की मरम्मत का काम चल रहा है। मरम्मत की जिम्मेदारी विनर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के पास है। मूल रूप से राजस्थान के अलवर में रह रहे सुभाष, राहुल और ब्रहमदेव शर्मा रविवार देर रात वाहनों को साइड से निकलने को लेकर निर्देशित कर रहे थे।

    उसी दौरान जयपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार एक ट्राले ने पहले ट्रैक्टर में टक्कर मारी। इसके बाद उन लोगों के ऊपर चढ़ा दिया। जिससे ब्रहमदेव शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सिर और पैर में चोट लगी है। घटना के बाद चालक मौके पर ट्राला छोड़कर फरार हो गया।

    खेड़कीदौला थाने के अतिरिक्त प्रभारी सब इंस्पेक्टर ओमकार का कहना है कि आरोपित चालक की तलाश की जा रही है। घायल फिलहाल बहुत कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं। बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इस महीने के अंत तक खेड़कीदौला टोल प्लाजा के आगे से लेकर बिलासपुर चौक तक हाईवे की मरम्मत का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इसे लेकर दिन-रात काम किया जा रहा है।