गुरुग्राम के सरकारी स्कूलों में बनाए जाएंगे न्यूट्रिशन गार्डन, विद्यार्थियों को होगा फायदा
गुरुग्राम के सरकारी स्कूलों में न्यूट्रिशन गार्डन बनाए जाएंगे जहाँ छात्र फल और सब्जियां उगाएंगे। मौलिक शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किए हैं। पर्याप्त जगह वाले स्कूलों में जमीन पर और कम जगह वाले स्कूलों में छत पर पौधे लगाए जाएंगे। छात्रों को आर्गेनिक खेती के बारे में सिखाया जाएगा और उगाई गई चीजें खाने को दी जाएंगी। मिड डे मील स्कीम में भी बदलाव होंगे।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर सिटी के राजकीय स्कूलों में न्यूट्रिशन गार्डन बनाए जाएंगे। न्यूट्रिशन गार्डन के लिए स्कूल में जगह चिन्हित की जाएगी। मौलिक शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
विभागीय निर्देश के मुताबिक जिन स्कूलों में जगह अधिक है वहां पर जमीन पर ही फल और सब्जियां उगाई जाएंगी। वहीं जिन स्कूलों में जगह सीमित है या फिर कम है वहां पर भवन की छत पर गमले और पालीबैग की मदद से सब्जियां और फल के पौधे उगाए जाएंगे।
इस प्रक्रिया में स्कूल के शिक्षक समेत छात्र भी शामिल होंगे। उगे हुए सब्जियां और फल छात्रों को खाने के लिए दिए जाएंगे। निर्देश के मुताबिक गवर्नमेंट स्कूलों में यह योजना जल्द ही शुरू कर दी जाए। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है।
आर्गेनिक फूड को लेकर दी जा सकेगी जानकारी
न्यूट्रिशन गार्डन बनने से स्कूलों की तस्वीर बदलेगी वहीं, छात्रों को आर्गेनिक तरीके से सब्जी और फल उगाने के बारे में भी बताया जाएगा। स्कूल प्रिंसिपल और अध्यापक छात्रों को बताएंगे कि कौन सा आर्गेनिक फूड किस प्रकार से उगाया जाता है ताकि बच्चे भी अपने घर पर ऐसे गार्डन बना सकें।
स्कूलों में पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी छात्रों की होगी। इसको लेकर छात्रों को प्रेरित किया जाएगा। पहले भी जिले के पीएमश्री स्कूलों में भी किचन गार्डन बनाए गए हैं।
मिड डे मील स्कीम के तहत भी होंगे कई बदलाव
न्यूट्रिशन गार्डन के अलावा मिड डे मील स्कीम के तहत भी स्कूलों में कई तरह के बदलाव किए जाऐंगे। जारी आदेशों के अनुसार प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान स्कूलों में कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
प्रतियोगिता में कुकिंग कम हैल्पर्स को भी शामिल किया जाएग। इसके अलावा विद्यार्थियों को नुक्कड़ नाटक, पोस्टर मेकिंग प्रतियोेगिका के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के भी आदेश है। साथ ही राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों की साल में दो बार स्वास्थ्य की भी जांच की जाएगी। सप्ताह के एक दिन आयरन और फोलिक एसिड की गोलियां भी वितरित की जाएगी।
न्यूट्रिशन गार्डन को लेकर आदेश जारी हुए हैं। विभाग की यह योजना सराहनीय है। इससे छात्रों को हेल्दी और आर्गेनिक फूड को लेकर जागरूक किया जा सकेगा परंतु इसके लिए अभी तक बजट नहीं आया है। - सत्य नारायण यादव, सहायक परियोजना संयोजक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।