Gurugram Violence: हिंसा के 10 दिन बाद गुरुग्राम में घर से बाहर खड़ी कार में लगाई आग, पुलिस कर रही जांच
विश्व हिंदू परिषद की ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा पर नूंह के नल्हड़ में हमले के बाद से गुरुग्राम के विभिन्न इलाकों में छिटपुट घटनाएं लगातार जारी हैं। ताजा मामला कृष्णा कुंज कॉलोनी का है। रियाज मोहम्मद ने अपनी स्विफ्ट डिजायर कार घर से बाहर कुछ मीटर की दूरी पर खड़ी कर रखी थी। देर रात किसी ने उसमें आग लगा दी।
गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। विश्व हिंदू परिषद की ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा पर नूंह के नल्हड़ में हमले के बाद से गुरुग्राम के विभिन्न इलाकों में छिटपुट घटनाएं लगातार जारी हैं। ताजा मामला कृष्णा कुंज कॉलोनी का है।
पिछले 15 साल से कृष्णा कुंज में रह रहे रियाज मोहम्मद ने अपनी स्विफ्ट डिजायर कार घर से बाहर कुछ मीटर की दूरी पर खड़ी कर रखी थी। देर रात किसी ने उसमें आग लगा दी।
शिकायत के आधार पर भोंडसी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। रियाज मूल रूप से पलवल जिले के गांव उटावड़ के रहने वाले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।