Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram: नाइट क्लब में संचालक के भाई सहित युवती की संदिग्ध हाल में मौत, दो को अस्पताल में कराया भर्ती

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Mon, 19 Dec 2022 11:32 PM (IST)

    दिल्ली से सटे गुरुग्राम (हरियाणा) में एक रेस्तरां में दो लोगों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। वहीं दो लोग बेहोशी की हालत में मिले हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई।

    Hero Image
    नाइट क्लब में संचालक के भाई सहित युवती की संदिग्ध हाल में मौत (सांकेतिक तस्वीर)।

    गुरुग्राम [आदित्य राज]। दिल्ली से सटे गुरुग्राम (हरियाणा) में एक नाइट क्लब में दो लोगों की मौत होने से सनसनी फैल गई। वहीं, दो लोग बेहोशी की हालत में मिले हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, डीएलएफ फेज-तीन इलाके में संचालित एक नाइट क्लब में दम घुटने से एक युवती सहित दो लोगों की मौत हो गई। सोमवार देर शाम मामला सामने आया। स्थानीय थाना पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

    संचालक का भाई पहुंचा था पार्टी करने

    बताया जाता है कि क्लब संचालक के भाई संजीव कुमार रविवार रात पार्टी करने पहुंचे थे। तीन युवतियां भी थीं। ठंड के चलते अंगीठी जलाई थी। पार्टी करने के बाद सभी सो गए थे। प्रथम दृष्टया धुआं होने की वजह से हादसा हुआ। सोमवार शाम जब सफाई कर्मी पहुंचे फिर मामला सामने आया।

    संचालक का भाई होने के चलते नहीं किया डिस्टर्ब

    सभी बेहोशी की हालत में थे। उन्हें नजदीक अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां संजीव कुमार के साथ ही एक युवती को मृत घोषित कर दिया गया। कमरे में संचालक के भाई के होने की वजह से दिन में कर्मचारियों ने डिस्टर्ब नहीं किया। मंगलवार को दोनों शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। अस्पताल में भर्ती दोनों युवती से पूछताछ से हादसे की पूरी सच्चाई सामने आएगी।

    ये भी पढ़ें- Gurugram News: शादी से मना करने पर युवती ने दी जान, आरोपित की तलाश में लगाई गई दो टीमें

    एसीपी विकास कौशिक ने गोल्फ कोर्स में एक रेस्तरां के अंदर अपने कमरे में अंगीठी रखकर सोए दो लोगों की मौत हो गई और दो अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी मौत का कारण कमरे में ऑक्सीजन की कमी से दम घुटने लग रहा है। प्रथम दृष्टया कोई फाउल प्ले नहीं मिला है।