Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram: आपको पड़ेगी आधार कार्ड अपडेट कराने की जरूरत, बस इन लोगों को मिलेगी छूट

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Sun, 24 Sep 2023 08:32 PM (IST)

    गुरुग्राम जिले में जिन लोगों का आधार कार्ड 10 वर्ष या उससे पहले बना है उन्हें अपना आधार कार्ड अपडेट करना जरूरी है। लोग अपने आधार में ऑनलाइन www.uidai.gov.in पर निशुल्क अपडेट कर सकते हैं। इसकी समय सीमा बढ़ाकर अब 14 दिसंबर कर दी गई है। यह कार्य नागरिक किसी भी पंजीकृत आधार केंद्र पर 50 रुपये देकर भी करा सकते हैं।

    Hero Image
    आपको भी पड़ेगी आधार कार्ड अपडेट कराने की जरूरत।

    गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। गुरुग्राम जिले में जिन लोगों का आधार कार्ड 10 वर्ष या उससे पहले बना है, उन्हें अपना आधार कार्ड अपडेट करना जरूरी है। लोग अपने आधार में ऑनलाइन www.uidai.gov.in पर निशुल्क अपडेट कर सकते हैं। इसकी समय सीमा बढ़ाकर अब 14 दिसंबर कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह कार्य नागरिक किसी भी पंजीकृत आधार केंद्र पर 50 रुपये देकर भी करा सकते हैं। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा ने दी।

    इन जगहों पर बनाए गए सेंटर

    उन्होंने बताया कि आधार कार्ड से संबंधित कार्यों के लिए जिला स्तर पर निगरानी समितियां गठित की गई है। आधार कार्य के लिए जिले में विभिन्न सरकारी स्थानों के साथ बैंको, पोस्ट ऑफिस, बीएसएनएल ऑफिस में सेंटर स्थापित किए गए हैं।

    स्पेशल कैंपों का किया जाएगा आयोजन

    जिला प्रशासन द्वारा आधार कार्यों के लिए अलग-अलग स्थानों पर विशेष कैंपों का भी आयोजन किया जा रहा है। आधार कार्ड निशुल्क बनाया जाता है। अन्य कार्य जैसे आधार अपडेट, नाम, पता, जन्म तिथि तथा मोबाइल नंबर संशोधन करने के लिए 50 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है तथा बायोमैट्रिक अपडेट के लिए 100 रुपये फीस निर्धारित है।

    ये भी पढ़ें- Gurugram: विश्व बैंक के अध्ययन के बाद होगा मेट्रो का विस्तार, दिसंबर से शुरू हो सकता है प्रोजेक्ट

    comedy show banner
    comedy show banner