Gurugram: मोनू मानेसर के Video वायरल, गोतस्करों का काटने की दे रहा धमकी; पुलिस तलाश में जुटी
राजस्थान के भरतपुर के घाटमिका गांव के रहने वाले नासिर तथा जुनैद की मौत में आरोपित बनाए गए गोरक्षक मानेसर का रहने वाला मोनू के दो वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं। एक वीडियो में मोनू गो रक्षकों को मारने तथा जिंदा काटने की धमकी दे रहा है।

गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। राजस्थान के भरतपुर के घाटमिका गांव के रहने वाले नासिर तथा जुनैद की मौत में आरोपित बनाए गए गोरक्षक मानेसर का रहने वाला मोनू के दो वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं। एक वीडियो में मोनू गो रक्षकों को मारने तथा जिंदा काटने की धमकी दे रहा है। दूसरे वीडियो में पुलिस की तारीफ कर रहा है।
वीडियो पुराने बताये जा रहे जिन्हें गोरक्षा से जुड़े लोगों द्वारा प्रसारित किया जा रहा है। एक वीडियो में मोनू कह रहा है कि तकलीफ होती जब कुछ गाड़ियां रकम लेकर निकाल दी जाती है, पर ऐसा कब तक चलेगा हम और हमारे साथी गोमाता को मरने नहीं देंगे।
दूसरे वीडियो में हरियाणा पुलिस की तारीफ भी कर रहा है। बता दें कि भरतपुर पुलिस ने नासिर तथा जुनैद की मौत मामले में मोनू को भरतपुर पुलिस ने आरोपित बनाया था। जिसके बाद हिंदू संगठनों ने पंचायत शुरू कर दी। यहां तक धमकी दी गई कि मोनू को पुलिस कर्मी पकड़ने आए तो वापस अपने पैरों पर नहीं जा सकेंगे।
पंचायत में लोगों ने दावा किया था कि इस मामले में मोनू शामिल नहीं था। मामले की सीबीआइ जांच कराई जाए। गोरक्षा के लिए चर्चित हुए मोनू का अलग रौब है। उसे पुलिस की ओर से सम्मानित भी किया जा चुका है। उसे पांच साल पहले गोतस्करों ने गोली मार दी थी। पंद्रह दिन तक बेहोश रहने के बाद उसे होश आया था।
नई जिंदगी पाने के बाद उसने एक संगठन बना गोतस्करों के विरुद्ध मुहिम छेड़ दी। मोनू का बड़ा नेटवर्क है उसके साथ उत्तर प्रदेश, हरियाणा तथा राजस्थान के पंद्रह हजार युवा जुड़े हुए है। पुलिस को गोतस्करों को सूचना बाद में मिलती मोनू की टीम को पहले मिल जाती है। कई गोतस्कर भी मोनू के मुखबिर बन चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।